Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
सफाई मजदूर कामकारों की मांग को लेकर  Madhya Pradesh कांग्रेस सफाई कामगार प्रकोष्ठ 10 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास का करेंगे घेराव

सफाई मजदूर कामकारों की मांग को लेकर Madhya Pradesh कांग्रेस सफाई कामगार प्रकोष्ठ 10 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास का करेंगे घेराव

सफाई कामगारों की समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन: जयराजसिंह चौहान

भोपाल/मध्य प्रदेश कांग्रेस सफाई कामगार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जयराज सिंह चौहान आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये कहा कि बुधवार, 10 जुलाई 2024 को प्रदेश कांग्रेस सफाई कामगार प्रकोष्ठ के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के सफाई कामगारों के हित और अधिकारों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश भर के सफाई मजदूर कामकारों द्वारा मुख्यमंत्री निवास का घेराव एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरना-प्रदर्शन एवं घेराव कार्यक्रम के लिए प्रदेश भर से आने वाले सफाई मजदूर कामगार, कांग्रेसजन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के समीप एकत्रित होंगे और वहां से मुख्यमंत्री निवास के लिए पैदल कूच करेंगे। श्री चौहान ने आगे बताया कि धरना प्रदर्शन एवं घेराव कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। घेराव कार्यक्रम के लिए जिलेवार प्रभारी भी बनाये गये है जो कार्यकर्ताओं को लेकर भोपाल पहुंचेंगे।


श्री चौहान ने बताया कि मप्र के सफाई मजदूर कामगारों के अधिकारों को लेकर 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम महोदय को सौंपा जायेगा। पत्रकार वार्ता में श्री चौहान ने यह भी बताया कि विगत 1 वर्ष पूर्व 10 जुलाई 2023 को मप्र कांग्रेस सफाई कामगार प्रकोष्ठ के तत्वावधान में सफाई कामगारों के हित और उनकी मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव किया गया था, जिसमें विभिन्न मांगे रखी की गई थी, लेकिन सरकार द्वारा सफाई कामगारों की मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हुई। श्री चौहान ने बताया कि सरकार को सफाई कामगारों की मांगों को पुनः स्मरण कराने एवं एक वर्ष बाद फिर 10 जुलाई 2024 को मप्र कांग्रेस सफाई कामगार प्रकोष्ठ द्वारा सफाई कामगारों के हितों की मांगों को लेकर राजधानी भोपाल में हजारों सफाई कामकारों द्वारा सड़कों पर उतर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जायेगा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!