Dark Mode
  • Tuesday, 23 December 2025
5 खास खूबियों से भरपूर है New Kia Seltos

5 खास खूबियों से भरपूर है New Kia Seltos

नई दिल्ली। हुंडई क्रेटा के साथ ब्रैंड न्यू टाटा सिएरा को टक्कर देने आई नई किआ सेल्टॉस में ऐसा क्या कुछ खास है कि लोगों को यह एसयूवी कंसीडर करना चाहिए, इसके बारे में सभी जानना चाह रहे हैं। आजकल नई गाड़ियों में ट्रिपल स्क्रीन का क्रेज देखने को मिलता है और महिंद्रा एक्सईवी 9ई से शुरू हुआ यह सफर टाटा सिएरा और महिंद्रा एक्सईवी 9एस तक पहुंच गया है। किआ इंडिया ने अपनी सिरॉस में ट्रिनिटी पैनोरमिक डिस्प्ले दिया था और अब यह नई किआ सेल्टॉस में एक लेवल आगे बढ़ चुका है। कंपनी ने 2026 मॉडल सेल्टॉस में भी ट्रिनिटी पैनोरमिक डिस्प्ले दिया है, जिसमें 12.3 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 12.3 इंच के ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही 5 इंच की एक और स्क्रीन दी गई है, जो कि क्लाइमेट कंट्रोल पैनल के रूप में काम करती है। किआ इंडिया ने अपनी नई सेल्टॉस में फ्लश डोर हैंडल्स इंट्रोड्यूस किया है, जिसमें एक अच्छी खासियत है कि जैसे ही आप कार के पास जाते हैं तो डोर हैंडल्स पॉप अप हो जाते हैं और आपको इसे प्रेस करके बाहर लाने की जरूरत नहीं पड़ती। इससे ड्राइवर और पैसेंजर को काफी सहूलियत मिलती है। किआ सिरॉस में भी इस तरह के डोर हैंडल दिए गए थे। आजकल शहरों की भीड़ ना सिर्फ कार चलाने वालों का दिमाग खराब करती है, बल्कि कार के लिए यह मुश्किल होती है। कार में जगह-जगह भीड़ में स्क्रेच लगने का खतरा होता है। ऐसी स्थिति में कारों में लगे पार्किंग सेंसर काफी काम आते हैं और ड्राइवर को आसपास की चीजों के बारे में अलर्ट करते हैं।

ऐसे में किआ इंडिया ने अपनी नई सेल्टॉस में आगे-पीछे और साइड में कुल 12 पार्किंग सेंसर दिए हैं, जो कि काफी काम के हैं और टाइट स्पेस में कार पार्क करते समय काफी मददगार साबित होते हैं। ऑल न्यू किआ सेल्टॉस कई मायनों में अपने पुराने जेनरेशन मॉडल से बेहतर हो गई है और इसमें ज्यादा केबिन स्पेस और अडवांस फीचर्स के साथ ही जबरदस्त फ्रंट और रियर लुक मिलते हैं। इन सबके बीच केबिन में एक जो खास बात दिखती है, वो ये है कि 2026 सेल्टॉस मॉडल में 10 तरीकों से अडजस्ट हो सकने वाली ड्राइवर सीट है और इसमें कूल ट्विस्ट फीचर के साथ ही 2 मेमरी सेटिंग भी है। इसमें किआ ने रिलेक्सेशन मोड भी दिया है, जो कि ड्राइवर के कंफर्ट के लिए जरूरी है। डैशकैम आजकल किसी भी कार के लिए कुछ बेहद जरूरी फीचर्स में से एक हो गया है और इस बात का ध्यान रखते हुए किआ इंडिया ने अपनी ऑल न्यू सेल्टॉस में दो-दो डैशकैम दिए हैं, जो कि आगे और पीछे के पूरे व्यू को कैप्चर कर बताते हैं कि कार के आगे-पीछे की क्या स्थिति है। साथ ही किसी हादसे की स्थिति में किसकी गलती है। डैशकैम का ये भी फायदा होता है कि आप ड्राइविंग के समय अपने सुहाने पलों को कैमरे में कैद कर सकते हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!