Dark Mode
  • Tuesday, 23 December 2025
Toyota Land Cruiser 300 की बिक्री उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही

Toyota Land Cruiser 300 की बिक्री उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही

नईदिल्ली। भारतीय बाजार में टोयोटा लैंड क्रूजर 300 की बिक्री उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। बीते महीने नवंबर 2025 में इस लग्जरी एसयूवी को 60 से भी कम ग्राहक मिले। हैरानी की बात यह है कि फीचर्स, इंजन और ऑफ-रोड क्षमता के मामले में लैंड क्रूजर 300 का कोई सीधा मुकाबला नहीं है। टोयोटा ने लैंड क्रूजर 300 को भारत में ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान लॉन्च किया था। इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें मस्कुलर हुड, ब्लैक-आउट ग्रिल पर टोयोटा का बड़ा लोगो, गोल हेडलैम्प्स और एलईडी फॉग लाइट्स के साथ डीआरएलएस दिए गए हैं। साइड प्रोफाइल में चौकोर विंडो, साइड स्टेपर्स और ब्लैक फेंडर्स इसकी रफ-एंड-टफ पहचान को मजबूत करते हैं। इंटीरियर में लग्जरी और क्लासिक टच का मेल देखने को मिलता है। वुडन डैशबोर्ड, सिल्वर फिनिश के एसी वेंट्स, 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल पर रेट्रो लैंड क्रूजर लोगो और मल्टीपल यूएसबी पोर्ट्स इसे प्रीमियम फील देते हैं।

इंजन ऑप्शन की बात करें तो लैंड क्रूजर 300 में दो दमदार वी6 ट्विन-टर्बो इंजन मिलते हैं। पहला 3.5-लीटर ट्विन टर्बो इंजन है, जो 415 पीएस की पावर और 650 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा 3.3-लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन है, जो 309 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों इंजनों के साथ 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके बावजूद, इस एसयूवी की बिक्री सीमित ही रही। इसकी सबसे बड़ी वजह इसकी बेहद ऊंची कीमत और सीमित ग्राहक वर्ग मानी जा रही है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!