Canada से फिर लापता हो गया पीआईए का क्रू मेंबर, एयरलाइंस सवालों के घेरे में
ऐसे मामले नहीं रुके तो लागू किए जा सकते हैं नए सुरक्षा नियम
लाहौर। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस एक बार फिर सवालों के घेरे में है। एयरलाइन का एक फ्लाइट अटेंडेंट कनाडा में रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया, जिसके बाद प्रबंधन ने जांच शुरू कर दी है। यह घटना तब सामने आई जब क्रू मेंबर टोरंटो से लाहौर लौटने वाली उड़ान पीके-798 पर रिपोर्ट ही नहीं किया। पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल्लाह हफीज खान ने बताया कि जब संबंधित क्रू मेंबर से संपर्क किया गया तो उसने बीमारी का हवाला देकर ड्यूटी पर आने से मना कर दिया, लेकिन एयरलाइन को शक है कि यह मामला सिर्फ “बीमार होने” का नहीं है। प्रवक्ता के मुताबिक अगर यह जानबूझकर की गई गुमशुदगी निकली तो फ्लाइट अटेंडेंट के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बता दें यह पहला मामला नहीं है जब पीआईए के कर्मचारी कनाडा में लेओवर के दौरान गायब हुए हों। पिछले कुछ सालों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिससे एयरलाइन की इंटरनल सिक्योरिटी पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। अक्टूबर 2023 में इस्लामाबाद बेस्ड एक केबिन क्रू मेंबर टोरंटो पहुंचने के बाद अदृश्य हो गया था। बता दें मार्च 2024 में 47 साल के पीआईए स्टीवर्ड कनाडा में गायब हो गया। फरवरी 2024 में पीके-782 से टोरंटो पहुंचे एक अन्य क्रू मेंबर ने वापसी की उड़ान पीके-784 पर रिपोर्ट ही नहीं किया।
इसके बाद वह हमेशा के लिए लापता हो गया। इन सभी मामलों में समानता सिर्फ एक है…गायब होने वाले कर्मचारी कनाडा में ही गायब होते हैं, और एयरलाइन उन्हें कभी ढूंढ नहीं पाती। एविएशन विशेषज्ञों का मानना है कि इन गायब लोगों के पीछे कनाडा के आसान इमिग्रेशन नियम और आसाइलम प्रक्रिया हो सकती है। कई पाकिस्तानी नागरिक कनाडा में पॉलिटिकल या ह्यूमैनिटेरियन आसाइलम के लिए आवेदन करते हैं और पीआईए क्रू के लगातार गायब होने से इसी दिशा में शक गहरा रहा है। यही वजह है कि पीआईए अब हर ऐसे मामले को संभावित इरादतन फरार मानकर जांच कर रही है। एयरलाइन ने संकेत दिया है कि यदि ऐसे मामले नहीं रुके तो क्रू के कनाडा लेओवर को लेकर नए सुरक्षा नियम लागू किए जा सकते हैं। फिलहाल लापता फ्लाइट अटेंडेंट की खोज और उसके बीमार होने के बहाने की सच्चाई जानने की कोशिश की जा रही है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!