
Devnagar में संचालित शिक्षण केंद्र पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
ग्वालियर/सेवार्थ जन कल्याण समिति के द्वारा नाका चंद्र वदनी, देवनगर में संचालित शिक्षण केंद्र पर प्रातः चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वच्छंद आकाश में विचरण करते पक्षी, हरे वृक्षों की शाखाओं और पत्तियां से उठती मधुर आवाज , पक्षियों का कलरव, इस आयोजन को प्राकृतिक सौंदर्य प्रदान कर रहा था ।प्रतियोगिता का विषय "मध्य प्रदेश में मानसून'' था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार जावेद खान साहब थे इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चों चित्र सीखने में बहुत मददगार होते हैं ।इससे हमारा ध्यान केंद्रित होता है और सभी अनुशासन में रहकर पढ़ना लिखना सीखते हैं ।आपकी सीखने की गति भी इसे बढ़ती है। साथ ही जो विषय आज चुना गया है, उससे मध्य प्रदेश में किन-किन दिशाओं से पानी बरसता है। कौन से कारक ऐसे हैं जो मानसून को रोकते हैं ,जैसे वनों की कटाई इत्यादि। सभी को वर्षा जल को एकत्र करके भूजल स्तर बढ़ना चाहिए ।इस अवसर पर विजेता बच्चों को शैक्षणिक सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया। सिर्फ सभी 50 बच्चों को चार समूह में बांटा गया था। प्रथम समूह कक्षा 1,2 ।द्वितीय समूह- कक्षा -तीन ,चार ,पांच ।तृतीय समूह- कक्षा 6 ,7 ,8 और चतुर्थ समूह कक्षा 9 और 10 था। कार्यक्रम में पाठशाला के स्थानीय संचालक राकेश श्रीवास्तव, डॉक्टर सत्य प्रकाश पाठक, खुशी चौरसिया, नरगिस खान भी उपस्थिति थी। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में पाठशाला समूह के अध्यक्ष ओमप्रकाश दीक्षित ने कहा कि समाज की स्वस्थ मानसिकता के कारण सभी 15 पाठशालाएं ग्वालियर -चंबल अंचल एवं झांसी में संचालित है। बच्चे इससे बहुत कुछ सीख रहे हैं तथा उनका मुख्य धारा में समावेशन हो रहा है। स्वस्थ समाज, सकारात्मक चिंतन के प्रति आभार। राष्ट्रगान के साथ आज का यह कार्यक्रम संपन्न हुआ
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!