गार्डर में लगा दें मेलिसा तो मच्छर फटकेंगे भी नहीं
- गार्डन एक्सपर्ट ने किया यह दावा
नई दिल्ली। गार्डन एक्सपर्ट ने दावा किया है कि एक ऐसा पौधा भी है, जिसे आप अपने घर के गार्डर में लगा दें तो मच्छर फटकेंगे भी नहीं। मेलिसा नाम की गार्डन एक्सपर्ट अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने गार्डन हैक्स शेयर करती हैं। उन्होंने बताया कि ये प्लांट इतना खास है कि आप इसे मॉस्क्विटो रेपलेंट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। ये हर मौसम में काम आता है और मच्छरों के अलावा खतरनाक कीट-पतंगों को भी आपके घर से दूर रखता है। उसने बताया है कि खून चूसने वाले कोई भी कीड़े इससे भाग जाएंगे। मेलिसा ने बताया है कि इस पौधे का नाम लेमन बाम है। मेलिसा ने उसकी पत्तियों को अपने शरीर पर रगड़ा और बताया कि यही एक तरकीब है, जो आपको इन कीटों से बचा लेगी। मेलिसा के मुताबिक जब भी मच्छर उनके आस-पास आते हैं तो वो इन पत्तियों के रस को लगा लेती है। आपको बता दें कि लेमन बाम, जिसे नींबू बाम के नाम से भी जाना जाता है, पुदीना परिवार का एक सदस्य है।
अमेरिका, ब्रिटेन समेत दुनिया के लगभग सभी देशों में इसकी प्रजाति पाई जाती है। लेमन बाम के दूसरे नाम हैं – बी बाम, क्योर-ऑल, ड्रॉप्सी प्लांट, हनी प्लांट, मेलिसा, मेलिसा फोलियम, मेलिसा ऑफिसिनैलिस, स्वीट बाम, और स्वीट मैरी। अपने देश में भी इसे नींबू बाम या लेमन बाम ही कहा जाता है। लेमन बाम मिंट फैमिली का मेंबर प्लांट है। इसकी पत्तियों को रगड़ने पर नींबू जैसी भीनी-भीनी खुशबू आती है। इसमें बैक्टीरियल इंफेक्शन खत्म करने की इसमें ताकत होती है। इसकी पत्तियों को हर्बल टी के तौर पर पिया जाता है, जबकि स्ट्रेस कम करने, नींद को बढ़ावा देने, भूख में सुधार करने और अपच गैस और सूजन, साथ ही पेट दर्द सहित से होने वाले दर्द में भी ये फायदेमंद है। बता दें कि मच्छरों को पहले तो गर्मी और बरसात के मौसम में परेशान करते हुए देखा जाता था, लेकिन अब तो ये सर्दियों में भी अपनी झल्ला देने वाली आवाज़ से नींद खराब करते हैं। फिर अगर ये काट लें तो मामला और भी खतरनाक हो जाता है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!