Dark Mode
  • Saturday, 25 October 2025
पृथ्वी को सफलता के लिए अनुशासित होना होगा : Shreyas

पृथ्वी को सफलता के लिए अनुशासित होना होगा : Shreyas

बेंगलुरू। बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने खराब दौर से गुजर रहे पृथ्वी शॉ का समर्थन किया है। श्रेयस ने कहा है कि पृथ्वी में काफी प्रतिभा बस उन्हें अनुशासित होकर अपना काम करने की जरुरत है। पृथ्वी पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में असफल रहे हैं। खराब फिटनेस के कारण उन्हें रणजी ट्रॉफी से भी बाहर कर दिया गया था। अय्यर का मानना है कि अनुशासित होने पर ही वह एक बार फिर शीर्ष पर जा सकते हैं। पृथ्वी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 9 मैचों में 197 रन बनाए पर वह एक बार भी 50 रनों तक नहीं पहुंच पाये। श्रेयस ने कहा, ‘मुझे अब भी लगता है कि वह प्रतिभावान खिलाड़ी है। उसके पास इतनी प्रतिभा है जो किसी के पास नहीं।

उसे बस अनुशासन पर काम करना होगा। ऐसा करने पर वह फिर बेहतर खिलाड़ी बन सकता है। उन्होंने साथ ही कहा किकि अपने करियर को पटरी पर लाने की इच्छा स्वयं शॉ के अंदर होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘वह कोई बच्चा नहीं है। उसने इतना क्रिकेट खेला है। सभी उसे सलाह देते हैं। आखिर में यह उसे तलाशना होगा कि उसके लिए क्या सही है। वह पहले भी ऐसा कर चुका है। उसे फोकस रखना होगा और सोचना होगा। उसे जवाब खुद मिल जाएगा। कोई उस पर कुछ करने के लिए दबाव नहीं बना सकता।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!