Dark Mode
  • Monday, 08 December 2025
Putin को प्लेन, हेलीकॉप्टर से ज्यादा ट्रेन पर भरोसा, यह शाही कोठी के साथ रहस्य से भरी

Putin को प्लेन, हेलीकॉप्टर से ज्यादा ट्रेन पर भरोसा, यह शाही कोठी के साथ रहस्य से भरी

22 डिब्बों की ट्रेन पर हर साल करीब 15.8 मिलियन डॉलर रखरखाव पर होते हैं खर्च

मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन दुनिया के सबसे सुरक्षित और सबसे छिपे हुए नेता माने जाते हैं। प्लेन, हेलीकॉप्टर इन सबसे बचते हुए पुतिन जिस चीज पर भरोसा करते हैं, वह है उनकी मशहूर ‘घोस्ट ट्रेन’। यह 22 डिब्बों वाली बख्तरबंद ट्रेन ऐसी है जो दिखे भी तो रहस्य जैसी और चले तो किसी को भनक तक ना लगे। 2023 में आए लीक दस्तावेजों ने पहली बार इसकी अंदरूनी दुनिया की खोल दी थी जिसमें लक्जरी भी है, सुरक्षा भी और पुतिन की निजी पसंद और डर भी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह ट्रेन रूस की विशाल रेलवे लाइनों पर ऐसे चलती है जैसे कोई अदृश्य साया। यह न किसी ऐप में दिखती है, न किसी टाइमटेबल में दर्ज होती है। इसकी रफ्तार भी ऐसी कि कोई उसकी लोकेशन का अंदाजा न लगा सके। पुतिन का हवाई सफर से डर अब कोई नई बात नहीं है। सैटेलाइट निगरानी और मिसाइल हमलों के दौर में उन्हें आसमान सबसे ज्यादा असुरक्षित लगता है। रूस की सुरक्षा एजेंसी से दलबदल कर चुके ग्लेब कराकुलोव ने 2022 में कहा था कि प्लेन जैसे ही उड़ता है, वह तुरंत रडार में आ जाता है। ट्रेन मूवमेंट छुपाती है। इस ट्रेन का नाम घोस्ट ट्रेन रूसी ट्रेनस्पॉटर्स ने दिया था, जब उन्होंने साइबेरिया के इलाके में चलती इस रहस्यमय ट्रेन के सफेद एंटीना डोम देखे। यह ट्रेन आम लोगों से पूरी तरह छिपाई जाती है। इसे दो इंजन खींचते हैं और इसका रूट केवल चुनिंदा क्रेमलिन अधिकारियों को ही पता होता है। क्रेमलिन की ओर से कभी-कभी सिर्फ बोर्डरूम वाले डिब्बे की तस्वीरें सामने आती थीं, पर असली राज 2023 में खुला। जिरकोन सर्विस, जो राष्ट्रपति के लिए खास डिब्बे बनाती है, उसके ही एक कर्मचारी ने ब्लूप्रिंट, ब्रोशर और मेमो द डॉसियर सेंटर को लीक कर दिए।

रिपोर्ट से पता चला कि बाकी डिब्बे किसी चलती-फिरती शाही कोठी से कम नहीं हैं। एक ऐसी ट्रेन जो सफर के दौरान ही जिम, स्पा, हम्माम और मेडिकल सुविधा जैसी चीजें मुहैया कराती है। इस ट्रेन पर करीब 74 मिलियन डॉलर खर्च किए गए और हर साल लगभग 15.8 मिलियन डॉलर इसके रखरखाव में खर्च किए जाते हैं। इसका सबसे खास हिस्सा है स्पोर्ट्स-हेल्थ वैगन जिसे 2018 में तैयार किया गया था। इसमें हाई-क्वालिटी जिम मशीनें, बड़े शीशे, ट्रेडमिल, फ्री वेट और बेंच। जिम के साथ ही एक पूरा स्पा बनाया गया है, जिसमें शामिल है तुर्की हम्माम, गर्म संगमरमर प्लेटफॉर्म, तेज शावर, आरामदायक रोशनी, बुलेटप्रूफ शीशे और वॉल्ट जैसे मजबूत दरवाजे। इस ट्रेन को किसी भी वक्त रूट बदलने की क्षमता से भी लैस किया गया है। इसके साथ कई बार डिकॉय ट्रेनें भी चलाई जाती हैं, ताकि कोई इसे ट्रैक न कर सके. क्रेमलिन ने 2023 की लीक को फर्जी बताया था लेकिन दस्तावेजों पर मौजूद आधिकारिक मुहरें कुछ और ही कहानी कहती हैं। ट्रेन भले धीमी हो, लेकिन पुतिन के लिए सबसे सुरक्षित विकल्प है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!