Dark Mode
  • Saturday, 06 December 2025
Putin ने दी यार्स इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल हमले की चेतावनी

Putin ने दी यार्स इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल हमले की चेतावनी

मॉस्को। पश्चिमी देशों को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मोबाइल परमाणु हमला करने में सक्षम यार्स इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल सिस्टम से हमले की धमकी दी है। वर्तमान में रूस ने अपने इस घातक मिसाइल को महीने भर से युद्धाभ्यास पर तैनात किया हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, मिसाइल रणनीति में महारत प्राप्त कम-से-कम 1,000 सैनिकों के साथ-साथ 100 से अधिक उपकरण रूस के इवानोवो क्षेत्र में प्रमुख अभ्यासों पर भेजे जा रहे हैं। यह ऐसे समय में हुआ है जबकि रूस को यूक्रेन पर जीत का भरोसा मिला है। यूक्रेन के सहयोगी देश राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को पर्याप्त सैन्य गोलाबारी प्रदान करने में विफल रहे हैं। यार्स कॉम्प्लेक्स पुतिन की रणनीतिक मिसाइल फोर्स में सबसे बड़े पैमाने पर इस्तेमाल की जाने वाली मिसाइल प्रणाली है।इस सैन्य अभ्यास की घोषणा रूसी रक्षा मंत्रालय के ज़्वेज़्दा चैनल द्वारा उस वक्त की गई थी, जब यूक्रेन के एचयूआर सैन्य खुफिया निदेशालय ने दावा किया था कि दो आरएस-24 यार्स अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलें 25 अक्टूबर और 1 नवंबर को परीक्षणों में विफल हो गई थीं।


यूक्रेन की तरफ से कहा गया ‎कि नवंबर का परीक्षण अपने लक्ष्य से भटक गया, जैसा कि पिछले कमांड और नियंत्रण अभ्यास के दौरान हुआ था। नए अभ्यास में, सैनिक जंगलों में मिसाइल प्रणाली को छिपाने का परीक्षण करेंगे और “सबसे महत्वपूर्ण” यार्स की तैनाती और प्रक्षेपण की तैयारी का अभ्यास करेंगे। सू्त्रों के अनुसार, सैनिक सैकड़ों मील की यात्रा करेंगे, और ‘तोड़फोड़ करने वालों’ के हमलों का जवाब भी देंगे।” व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने युद्ध पर रूस के बढ़ते यकीन को भी जाहिर किया। पेसकोव ने बताया ‎कि कीव शासन ने उनसे वादा किया था कि यदि आप हमें 100 अरब डॉलर देंगे, तो हम युद्ध के मैदान में जीत हासिल करेंगे और अमेरिकी अब समझ गए हैं कि उन्हें धोखा दिया गया था!

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!