ईरान में विरोध प्रदर्शनों के बीच Reza Pahlavi की चर्चा हुई तेज, राजशाही की वापसी पर छिड़ी बहस
स्वदेश वापसी को तैयार, फिलहाल वाशिंगटन डीसी में है निवास
तेहरान। ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच पूर्व शाह मोहम्मद रजा पहलवी के बेटे रजा पहलवी एक बार फिर राजनीतिक चर्चा के केंद्र में आ गए हैं। सड़कों पर पहलवी वापस आएंगे जैसे नारे सुनाई देना इस बात का संकेत माना जा रहा है, कि कुछ ईरानी नागरिक मौजूदा शासन के विकल्प के रूप में उन्हें देखने लगे हैं। हालांकि, उनकी भूमिका, विदेशी समर्थन और इजराइल से नजदीकी होने को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं। हालांकि, विशेषज्ञों का एक वर्ग मानता है कि विदेशी समर्थन, खासकर इजराइल से करीबी, उनकी विश्वसनीयता को कमजोर कर सकती है। आलोचकों का कहना है कि ईरान की युवा पीढ़ी ने राजशाही का दौर देखा ही नहीं है और पहलवी राजवंश का इतिहास भी विदेशी समर्थन से जुड़ा रहा है। गौरतलब है कि 1921 में रजा खान पहलवी ब्रिटिश समर्थन से सत्ता में आए थे और 1925 से 1941 तक शासन किया। बाद में उनके बेटे मोहम्मद रजा शाह ने 1941 से 1979 तक राज किया, लेकिन इस्लामी क्रांति ने राजवंश का अंत कर दिया। यहां बताते चलें कि रजा पहलवी 1979 की इस्लामी क्रांति के समय केवल 17 वर्ष के थे और अमेरिका में सैन्य पायलट प्रशिक्षण ले रहे थे। क्रांति के बाद पूरा पहलवी परिवार निर्वासन में चला गया। उनके पिता और ईरान के अंतिम शाह मोहम्मद रजा पहलवी का 1980 में मिस्र में निधन हो गया था। उनकी मां, पूर्व महारानी फराह पहलवी, अब 87 वर्ष की हैं।
वर्तमान में रजा पहलवी वाशिंगटन डीसी में रहते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में रजा पहलवी ने कहा कि जैसे ही परिस्थितियां अनुमति देंगी, वे ईरान लौटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बार-बार स्पष्ट किया है कि वे खुद को राजा के रूप में ताज पहनाने की इच्छा नहीं रखते। उनका कहना है कि वे ईरान को एक स्वतंत्र, लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष व्यवस्था की ओर ले जाने के लिए केवल संक्रमणकालीन नेतृत्व की भूमिका निभाना चाहते हैं। अमेरिका में ही पढ़ाई और पायलट ट्रेंनिंग रजा पहलवी की शिक्षा अमेरिका में हुई है। उन्होंने पायलट की ट्रेनिंग के साथ-साथ यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से राजनीति विज्ञान की पढ़ाई की है। वे ईरानी प्रवासी समुदाय में काफी सक्रिय हैं और कई देशों के नेताओं, सांसदों और नीति-निर्माताओं से मुलाकात करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी मौजूदगी मजबूत है और वे अंतरराष्ट्रीय समुदाय से ईरान में सत्ता परिवर्तन के लिए समर्थन की अपील करते रहे हैं। दशकों बाद, जब ईरान में असंतोष और विरोध तेज हो रहे हैं, रजा पहलवी का नाम एक बार फिर देश के राजनीतिक भविष्य को लेकर बहस का हिस्सा बन गया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे केवल निर्वासन में रहने वाले विपक्षी नेता बने रहते हैं या ईरान की राजनीति में कोई निर्णायक भूमिका निभा पाते हैं।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!