Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
Ukraine में घरों और स्कूलों को भी नहीं छोड़ रहा रूस, हर रात बरसते हैं आग के गोले

Ukraine में घरों और स्कूलों को भी नहीं छोड़ रहा रूस, हर रात बरसते हैं आग के गोले

कीव। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां आए दिन एक दूसरे पर बम बरसाते हैं और तबाही मचाते हैं। जब से यूक्रेन ने ऑपरेशन स्पाइडर वेब के ज़रिये रूस के जख्म दिए, तब से रूस किसी भी तरह मानने को तैयार नहीं है। हर रात यूक्रेन के किसी न किसी शहर पर आसमान से शोले बरसते हैं। 12 जून की रात को फिर यूक्रेन के खारकीव शहर पर रूस द्वारा ड्रोन हमले किए गए, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 3 लोग मरे हैं और 60 लोग ज़ख्मी हुए हैं लेकिन यूक्रेनियन मीडिया किसी की मौत की पुष्टि नहीं कर रहा है। उनका कहना है कि हमले में 12 लोग घायल हो गए। जिनमें चार बच्चे भी शामिल हैं। यह जानकारी खारकीव के मेयर इहोर तेरेखोव ने दी। खारकीव के मेयर के मुताबिक रूस ने खार्कीव पर 11 ड्रोन हमले किए, जबकि 12वां ड्रोन गिरा तो लेकिन फटा नहीं। इन हमलों में रिहायशी इलाकों, स्कूलों, किंडरगार्टन और अन्य बुनियादी ढांचों को नुकसान पहुंचा है।

दर्जनों कारें जल गईं और स्कूलों व घरों की खिड़कियां टूट गईं। स्थानीय फाइटर्स आग बुझाने के लिए जूझते रहे क्योंकि हमलों से लगी हुई आज अलग-अलग हिस्सों में फैली थी। बुधवार को यूक्रेन और रूस दोनों ने इस बात की भी पुष्टि की है कि रूस ने युद्ध में मारे गए 1212 यूक्रेनी सैनिकों के शव यूक्रेन को वापस सौंप दिए हैं। यह आदान-प्रदान पिछले हफ्ते इस्तांबुल में हुई शांति वार्ता में हुए समझौते के तहत किया गया। यूक्रेन के कैदियों के मामलों की समन्वय समिति और रूसी सांसद शम्सैल सरालिएव ने इस बात की पुष्टि की। दोनों देशों के बीच पिछले कुछ दिनों से शवों की अदला-बदली में देरी को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे थे। खारकीव पर हुआ बड़ा हमला सिर्फ एक दिन पहले, 11 जून को भी रूस ने खारकीव पर बड़ा ड्रोन हमला किया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और कम से कम 64 लोग घायल हुए थे, जिनमें 9 बच्चे शामिल थे। इलाके के गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव ने कहा कि एक अविस्फोटित ड्रोन एक वेयरहाउस की छत पर मिला है। उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर आग लग गई, एक रिहायशी इमारत में ड्रोन गिरने से कारों में आग लग गई और इमारत का बाहरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। 10 जून को रूस ने कीव और ओडेसा में भी ड्रोन और मिसाइल हमले किए थे, जिनमें तीन लोगों की मौत और 12 घायल हुए थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!