Dark Mode
  • Thursday, 25 December 2025
SBI ने बढ़ाया एमसीएलआर

SBI ने बढ़ाया एमसीएलआर

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक () ने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स में 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। नई दरें आज से लागू हो चुकी हैं। ज्ञात हो कि यह एमसीएलआर में बढ़ोतरी का लगातार तीसरा महीना है। -नई दरें तीन साल की अवधि के लिए एसबीआई का नया एमसीएलआर अब 9% से बढ़कर 9.10% हो गया है, जबकि ओवरनाइट एमसीएलआर 8.10% से बढ़कर 8.20% हो गया है।

-ओवरनाइट: 8.10% से बढ़कर 8.20% -एक महीना: 8.35% से बढ़कर 8.45% हो गया -तीन महीने: 8.40% से बढ़कर 8.50% -छह महीने: 8.75% से बढ़कर 8.85% -एक साल: 8.85% से बढ़कर 8.95% -दो साल: 8.95% से बढ़कर 9.05% -तीन साल: 9.00% से बढ़कर 9.10%

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!