Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
Sheikh Hasina की बढ़ी मुश्किलें, अंतरिम सरकार ने इंटरपोल से मांगी मदद

Sheikh Hasina की बढ़ी मुश्किलें, अंतरिम सरकार ने इंटरपोल से मांगी मदद

मोहम्मद यूनुस ने अब शेख हसीना को भारत से वापस लाने चली चाल

ढाका। बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं क्योंकि अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस अब उन्हें भारत से वापस लाने के लिए नई चाल चल रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि यूनुस ने कहा कि उनका प्रशासन अपदस्थ पीएम शेख हसीना को भारत से वतन भेजने की मांग करेगा। बांग्लादेश में अगस्त में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शनों के चलते सत्ता से बेदखल होने के बाद हसीना भारत में ही रह रही हैं। अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर राष्ट्र के नाम संदेश में मोहम्मद यूनुस ने कहा कि अंतरिम सरकार शेख हसीना समेत उन लोगों पर मुकदमा चलाएगी, जो छात्र-नेतृत्व वाले प्रदर्शनों के दौरान सैकड़ों मौतों के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि न केवल प्रदर्शन में हुई मौतें, बल्कि हसीना के सत्ता में रहने के दौरान कथित तौर पर गायब किए गए लोगों सहित मानवाधिकारों के सभी अन्य उल्लंघनों की जांच की जाएगी। बांग्लादेश ने हसीना और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए ‘रेड नोटिस’ जारी करने में वैश्विक पुलिस संगठन इंटरपोल से मदद मांगी है। नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित यूनुस ने कहा कि हम भारत से तानाशाह शेख हसीना को स्वदेश भेजने की मांग करेंगे। हसीना और उनके करीबी सहयोगी देश में कई आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं।

वहीं, यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार भी इस मामले को आईसीसी को सौंपने पर जोर दे रही है। यूनुस ने कहा कि उनकी सरकार का सबसे महत्वपूर्ण काम एक निर्वाचित सरकार को सत्ता सौंपने के लिए चुनाव कराना है, लेकिन उन्होंने कोई समय सीमा नहीं बताई है। उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन सबसे पहले चुनावी प्रणाली सहित कई क्षेत्रों में सुधार लाएगा। यूनुस ने वादा किया कि एक बार चुनावी सुधार पूरे हो जाने के बाद नए चुनाव के लिए खाका पेश किया जाएगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!