Shikhar Dhawan ने खोले विराट से दोस्ती के कई राज
गुस्से से जुड़ी यादों से मजबूत बंधन तक
नई दिल्ली। टीम इंडिया में भाईचारे और दोस्ती के कई किस्से लोकप्रिय हैं, लेकिन इन सब में विराट कोहली और शिखर धवन का बंधन हमेशा ही खास माना जाता है। मैदान पर मस्ती और हंसी-मजाक करने वाले दोनों खिलाड़ी कभी-कभी तीखे मोड़ भी झेल चुके हैं। हाल ही में शिखर धवन ने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि उनके और कोहली के बीच कभी-कभी गुस्से की स्थिति बन गई थी, जो दर्शकों को जानकर हैरान कर सकती है। धवन ने बताया कि यह झगड़ा टीम इंडिया के वार्म-अप सेशन के दौरान फुटबॉल खेलते समय हुआ। उनका कंधा विराट के कंधे से टकरा गया और दोनों के बीच थोड़ी देर के लिए गुस्से का माहौल बन गया। उन्होंने कहा कि क्रिकेटर स्वभाव से ही आक्रामक होते हैं और कभी-कभी छोटी-सी घटना भी भावनाओं को उबाल देती है। इस घटना के बाद टीम ने वार्म-अप में फुटबॉल खेलना ही बंद कर दिया, क्योंकि अक्सर खिलाड़ी भिड़ जाते थे और मैदान पर तनाव बढ़ जाता था। धवन ने एक और किस्सा साझा करते हुए कहा कि जब दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान विराट ने उन्हें रन आउट किया। उस समय उनकी आईपीएल नीलामी भी उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई थी, जिससे उनका गुस्सा और बढ़ गया।
धवन ने बताया कि उन्होंने खूब गालियां दी और अपना गुस्सा ड्रेसिंग रूम में निकाल दिया। हालांकि दोनों जानते थे कि यह जानबूझकर नहीं किया गया था और इसे खेल का हिस्सा माना गया। धवन ने स्पष्ट किया कि इन झगड़ों का उनके दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने कहा कि ऐसे झगड़े खेल का हिस्सा हैं और असल में दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं। मैदान पर हुए छोटे-मोटे विवाद ने उनकी दोस्ती को और मजबूत बनाया। यह साबित करता है कि क्रिकेट में रिश्तों की अहमियत और भावनाओं की गहराई कितनी बड़ी होती है। शिखर धवन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके है, जबकि विराट कोहली अब केवल वनडे क्रिकेट खेलेंगे। दोनों की जोड़ी ने भारतीय क्रिकेट को कई यादगार लम्हे दिए हैं, चाहे वह आईसीसी टूर्नामेंट हों या आईपीएल के रोमांचक मुकाबले। मैदान पर गुस्से और झगड़े के बावजूद दोनों का बंधन मजबूत रहा और यह उनके फैंस के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा। इस दोस्ती की कहानी दिखाती है कि क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, बल्कि भावनाओं और आपसी समझ का भी खेल है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!