Shreyas अय्यर सबसे तेजी से 2000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने
मुम्बई। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय विश्वकप मुकाबले में अपने 2000 रन पूरे किये। इसी के साथ ही श्रेयस ने एक अहम उपलब्धि भी अपने नाम कर ली। वह इस प्रारुप में सबसे तेजी से 2000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। अय्यर ने अपने 2000 रन 49वीं पारी में पूरे किये। अय्यर ने 56 गेंदों में तीन चौकों और छह छक्के लगाकर 82 रन बनाए।
अब अय्यर के नाम पर 49 पारियों में 45.84 की औसत से 2017 रन हो गए हैं जिसमें 3 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। इससे पहले बल्लेबाज शिखर धवन ने नवंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ अपनी 48वीं पारी में अपने 2000 रन पूरे किए थे जबकि सबसे तेजी से 2000 एकदिवसीय रनों का रिकार्ड भारतीय बल्लेबाज शुभमान गिल के नाम है। शुभमन ने इसी विश्वकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में केवल 38 पारियों में ही ये आंकड़ा हासिल कर लिया था।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!