Dark Mode
  • Friday, 05 December 2025
अमेरिका में Student को भारी हथियारों, दर्जनों राउंड गोलियों के साथ किया गिरफ्तार

अमेरिका में Student को भारी हथियारों, दर्जनों राउंड गोलियों के साथ किया गिरफ्तार

यूनिवर्सिटी कैंपस और पुलिस डिपार्टमेंट पर हमला करने की थी योजना

वाशिंगटन। अमेरिका में पुलिस ने यूनिवर्सिटी ऑफ डेलावेयर के पूर्व छात्र को भारी हथियारों, दर्जनों राउंड गोलियों, बॉडी आर्मर और एक खतरनाक मैनिफेस्टो के साथ गिरफ्तार किया है। 25 साल का छात्र को 24 नवंबर की आधी रात से ठीक पहले पकड़ा जब वह पार्क में संदिग्ध हालात में पिकअप में बैठा था। अधिकारियों के मुताबिक उसके व्यवहार पर शक होने के बाद जब ट्रक की तलाशी ली गई तो अंदर का नजारा देख सब हैरान रह गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को एक .357 ग्लॉक पिस्टल, 27 राउंड की कई भरी हुई मैगजीन्स और बॉडी आर्मर प्लेट्स मिली। अभियोजन पक्ष के मुताबिक यह पिस्टल ऐसे किट में फिट की गई थी कि वह सेमी-ऑटोमैटिक राइफल की तरह काम कर सके। इससे साफ होता है कि हथियारों का यह जखीरा किसी साधारण इस्तेमाल के लिए नहीं था। उसे तब पकड़ा गया है जब कुछ दिन पहले ही व्हाइट हाउस के पास एक अफगान नागरिक ने दो नेशनल गार्ड्स पर हमला किया था। इस शख्स के पास एक नोटबुक मिली, जिसमें खतरनाक बातें लिखी हैं। सबसे ज्यादा चिंता उस नोटबुक से बढ़ी जो उसके साथ बरामद हुई. इसमें हाथ से लिखे नोट्स थे जिनमें यूनिवर्सिटी ऑफ डेलावेयर कैंपस पुलिस डिपार्टमेंट पर हमला करने की कथित योजना दर्ज थी।

नोटबुक में मुख्यालय का बनाया गया नक्शा भी था, जहां एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स मार्क किए हुए थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक इसमें हमले के बाद पुलिस से बच निकलने की रणनीति, इस्तेमाल होने वाले हथियारों का विवरण और कई ऐसी बातें थीं जिन्हें पुलिस ‘पूर्व नियोजित हमले की योजना’ बता रही है। रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद लुकमान ने कथित रूप से कहा कि शहीद बनना सबसे बड़ी चीजों में से एक है। पुलिस के लिए यह बयान इस कथित साजिश की गंभीरता को और बढ़ाने वाला था। योजनाओं में एक कैंपस पुलिस अधिकारी का नाम भी दर्ज था, लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि वह निशाने पर क्यों था? बताया जा रहा है गिरफ्तार छात्र पाकिस्तान में पैदा हुआ था, लेकिन बचपन से अमेरिका में रह रहा है और अमेरिकी नागरिक है। गिरफ्तारी के बाद उसके घर पर छापा मारा और वहां से हथियार बरामद किए गए हैं। जांच एजेंसी अब यह समझने की कोशिश कर रही है कि क्या लुकमान अकेले काम कर रहा था या इसके पीछे कोई और भी शामिल है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!