Dark Mode
  • Tuesday, 02 September 2025
भव्य RISE मानसिक स्वास्थ्य महोत्सव का सफल आयोजन

भव्य RISE मानसिक स्वास्थ्य महोत्सव का सफल आयोजन

 

ग्वालियर/ संगत संस्थान के तत्वावधान में गालव सभागार, जीवाजी यूनिवर्सिटी कैंपस में राइज मानसिक स्वास्थ्य महोत्सव का भव्य और प्रेरणादायक आयोजन किया गया। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य किशोरवय बच्चों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें आत्म-सशक्तिकरण का संदेश देना था। कार्यक्रम में शहर के 25 विद्यालयों के लगभग 450 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शहर की महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग श्रीमान दीपक कुमार पांडे, महिला बाल विकास विभाग से सहायक संचालक राहुल पाठक उपस्थित रहे। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को आज की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकताओं में से एक बताते हुए, छात्रों को सकारात्मक सोच अपनाने और तनाव प्रबंधन के महत्व को समझने की प्रेरणा दी।महोत्सव का मुख्य आकर्षण वहां प्रदर्शित प्रदर्शनियां गेम जोन जिसमें बच्चों के लिए ऑन स्पॉट खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई साथ में ग्वालियर मानसिक आरोग्यशाला की प्रदर्शनी ने सबको लाभान्वित किया यह प्रदर्शनी आरोग्य शाला के सुरेश जी के द्वारा नियुक्त साथियों ने लगाई ,राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम, उमंग,राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम , को प्रदर्शित करने के लिए श्रीमती नंदनी जी को विभाग द्वारा नियुक्त किया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा संचालित मनकक्ष जहां मानसिक स्वास्थ्य के लिए परामर्श दिया जाता है विभाग द्वारा इस आयोजन में प्रतिनिधि को नियुक्त कर पूरे दिन भर किशोरो के साथ उनके द्वारा बातचीत की गई।

इस आयोजन में छात्रों के लिए रील प्रतियोगिता, चित्र व्याख्या, पोस्टर प्रतियोगिता और नाट्य प्रतियोगिता जैसी विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिससे उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया। विजेताओं की सूची इस प्रकार रही:

प्रतियोगिता परिणाम:

रील प्रतियोगिता:🥇 प्रथम – तन्मय सवाले🥈 द्वितीय – अनंत जैन🥉 तृतीय – उर्वशी शक्या

चित्र व्याख्या प्रतियोगिता:🥇 प्रथम – निशिका तिलक🥈 द्वितीय – श्रेया शर्मा🥉 तृतीय – उर्वशी शक्या

पोस्टर प्रतियोगिता:🥇 प्रथम – भूमि त्रिपाठी🥈 द्वितीय – गौरव सोलंकी🥉 तृतीय – उर्वशी शक्या

नाट्य प्रतियोगिता:🥇 प्रथम – पी.एम. श्री विद्यालय 05 के विद्यार्थी🥈 द्वितीय – पी.एम. श्री विद्यालय 01 के विद्यार्थी🥉 तृतीय – ब्राइट करियर अकादमी के विद्यार्थी

प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका में अमिता जी, नित्य सिंहा, जिज्ञासा जी, ज्योति कदम, अमिता शुक्ला, जाकिर हुसैन, डॉक्टर सुधीर आचार्य, प्रदीप कुमार माहौर , रुचिका आहूजा,और डॉक्टर निवेदिता ने विशेष योगदान दिया। उन्होंने विद्यार्थियों के समर्पण और रचनात्मकता की सराहना की।

संस्थान की संगत टीम की महत्वपूर्ण भूमिका:

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संगत टीम के प्रमुख सदस्य बाल कृष्ण त्रिपाठी, मनीष कुमार, मनोज कुमार कुलश्रेष्ठ, निलेश शिंदे, अजय अवस्थी, पुष्पराज राजावत, अनुसुआ बंदोपाध्याय, निष्कला रेड्डी, सिंगारीका खरे, विशाल राजावत, शिवांगी व्यास, श्रद्धा शर्मा, पुष्पलता शर्मा, हिमांशु शाक्य, हिमांशु त्रिपाठी, रूबी, राधा और रिजवाना का विशेष योगदान रहा। इस आयोजन में ग्वालियर के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 क्रमांक 2 क्रमांक 4 क्रमांक 5 सारथी बाल विद्या मंदिर , किडीस विद्या मंदिर, स्वरूप निकेतन विद्या मंदिर, घाटीगांव ,डबरा , केलगभग 25 स्कूल और मुरैना से ब्राइट करियर अकैडमी हायर सेकेंडरी स्कूल अंबाह एवं संस्कार इंटरनेशनल स्कूल अंबाह के साथ मुरैना से विकास सर कोचिंग के बच्चों ने भाग लिया इनके साथ सभी विद्यालय के दो दो शिक्षकों ने पूरे कार्यक्रम में सहयोग किया।

यह महोत्सव मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम साबित हुआ। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षकों और छात्रों ने संगत संस्था की इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम का समापन एवं आभार बालकृष्ण त्रिपाठी ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और सकारात्मकता के संदेश के साथ किया। उपस्थित सभी बच्चों शिक्षक एवं मंशा सिंह अतिथियों का आभार व्यक्त किया पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज कुमार कुलश्रेष्ठ ने किया।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!