Pro Kabaddi लीग का दसवां सत्र 2 दिसंबर से
- 12 शहरों में होंगे मुकाबले
नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग का 10वां सत्र इस साल के अंत में शुरु होगा। पीकेएल के ये मुकाबले 2 दिसंबर से 21 फरवरी 2024 तक खेले जाएंगे। इस बार पीकेएल अपने पुराने प्रारुप के तहत ही 12 शहरों में आयोजित किया जाएगा।इस लीग के शुरुआती मुकाबले में गुजरात जायंट्स और तेलुगु टाइटंस आमने सामने होंगीं। पीकेएल के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने ऐतिहासिक दसवें सत्र के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए खुशी जतायी है। इस बार के मुकाबले 2 दिसंबर 2023 को अहमदाबाद के एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया स्टेडियम में शुरू होंगे। इसके बाद हर फ्रेंचाइजी के गृह शहरों में ये खेले जाएंगे। इसके प्लेऑफ मुकाबलों के कार्यक्रम की घोषमा बाद में होगी। इस सत्र में हर फ्रेंचाइजी स्टेडियम में वापस आने वाले कबड्डी प्रशंसकों का स्वागत करने को लेकर उत्साहित है। अहमदाबाद में मुकाबले 2 से 7 दिसंबर 2023 तक होंगे। इसके बाद लीग स्थानों के कई मुकाबले इस प्रकार होंगे।
प्रो कबड्डी लीग का दसवां सीजन गुजरात जायंट्स और तेलुगु टाइटंस के बीच की प्रतिद्विंद्विता को और बढ़ाएगा। इस लीग में पवन सहरावत, फज़ल आतराचली, अजिंक्य पवार और नवीन कुमार जैसे शीर्ष खिलाड़ियों पर सबकी नजरें रहेंगी। लीग का कार्यक्रम इस प्रकार है। बेंगलुरु में मुकाबले 8-13 दिसंबर के बीच होंगे। पुणे में 15-20 दिसंबर चेन्नई में 22-27 दिसंबर ओर नोएडा में 29 दिसंबर 2023- 3 जनवरी 2024 के बीच होंगे। मुंबई 5 जनवरी-10 जनवरी 2024 तक खेले जाएंगे। वहीं जयपुर 12-17 जनवरी 2024 तक होंगे। हैदराबाद 19-24 जनवरी 2024 तक और पटना 26-31 जनवरी 2024 तक मुकाबले होंगे। दिल्ली 2-7 फरवरी 2024, कोलकाता 9-14 फरवरी 2024 और पंचकुला में 16-21 फरवरी के बीच अंतिम चरण होगा।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!