Dark Mode
  • Tuesday, 27 January 2026
बम की धमकी के बाद Hyderabad जा रहा विमान को फ्रैंकफर्ट लौटना पड़ा

बम की धमकी के बाद Hyderabad जा रहा विमान को फ्रैंकफर्ट लौटना पड़ा

फ्रेंकफर्ट। लुफ्थांसा एयरलाइंस के एक विमान को बम की धमकी मिली है। धमकी के कारण विमान को हैदराबाद में लैंडिंग क्लीयरेंस नहीं मिली, जिस वजह से विमान को यूटर्न लेना पड़ा। मतलब, हैदराबाद जा रहा विमान फिर से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर लौटा है। विमान संख्या एलएच752 फ्रैंकफर्ट से रवाना हुआ था। इस विमान को सोमवार सुबह हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचना था। हालांकि, विमान बीच रास्ते से ही वापस लौट आया। लुफ्थांसा एयरलाइंस के हवाले से बताया, हमें हैदराबाद में उतरने की अनुमति नहीं मिली थी, और इसीलिए विमान ने यू-टर्न लिया और वापस लौट आया। खबरों के मुताबिक हैदराबाद हवाई अड्डे अधिकारी ने विमान के वापस लौटने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बम की धमकी उस समय मिली जब विमान अभी भी भारतीय हवाई क्षेत्र से बाहर था।

ऐसे में विमान भारतीय क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सका और अपने मूल स्थान पर वापस लौट गया। इस दौरान विमान का मार्ग बदला गया जिसे लेकर सवाल उठे, क्योंकि एयरलाइन ने लैंडिंग क्लीयरेंस की कमी का हवाला दिया, जबकि हवाईअड्डा अधिकारियों ने इस घटना के लिए बम की धमकी को जिम्मेदार ठहराया। इस सबंध में विमान के यात्रियों के लिए कोई और विवरण तत्काल जारी नहीं किया गया। यह घटना 13 जून को एयर इंडिया के एक विमान से जुड़ी इसी तरह की घटना के कुछ ही दिन बाद हुई है। थाईलैंड के फुकेट से नई दिल्ली जा रही फ्लाइट एआई 379 को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बम की धमकी के बाद द्वीप पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी। जब धमकी मिली तो एयर इंडिया का विमान सुबह 9.30 बजे उड़ान भर चुका था, जिसके बाद हवाईअड्डा अधिकारियों ने तत्काल एहतियाती कार्रवाई की।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!