Jamaica से टकराने जा रहा साल का सबसे ताकतवर तूफान ‘मेलिसा’, अब तक 7 की जा चुकी जान
वॉशिंगटन। जमैका की ओर तेजी से बढ़ रहा हरिकन मेलिसा, जिसे वर्ष 2025 का सबसे शक्तिशाली तूफान माना जा रहा है। अमेरिकी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यह कैटेगरी-5 स्तर का हरिकेन बन चुका है, जिसकी रफ्तार 175 मील प्रति घंटा यानी करीब 282 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई है। यह अब तक का सबसे खतरनाक और विनाशकारी तूफान साबित हो सकता है। मेलिसा के प्रभाव से हैती, डोमिनिकन रिपब्लिक और जमैका में अब तक कुल 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इनमें जमैका में 3, हैती में 3 और डोमिनिकन रिपब्लिक में 1 व्यक्ति की मौत होने की खबर है। अमेरिकी नेशनल हरिकेन सेंटर (एनएचसी) के अनुसार, यह तूफान जमैका के तट से टकराने की स्थिति में आ गया है। इस तूफान और उसके प्रभाव को लेकर मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है, कि अमेरिकी वायुसेना रिजर्व के 403वें विंग के ‘हरिकेन हंटर्स’ ने तूफान के केंद्र से गुजरते हुए एक वीडियो बनाया, जिसे अब जारी किया गया है। इस वीडियो फुटेज में मेलिसा की भयावहता स्पष्ट दिख रही है। वीडियो में तूफान का ‘आई’ यानी उसका केंद्र भाग दिखाई देता है, जहां हवाएं अत्याधिक तेज गति से घूम रही हैं। बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ा मेलिसा के कारण कैरिबियाई क्षेत्रों में लगातार तेज बारिश जारी है, जिससे बाढ़ और भूस्खलन की आशंका बढ़ गई है। जमैका सरकार ने राजधानी किंग्सटन सहित कई तटीय इलाकों में निकासी आदेश जारी कर दिए हैं।
अब तक 881 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, जहां लोगों को अस्थायी रूप से शरण दी जा रही है। जमैका की शिक्षा मंत्री डाना मॉरिस डिक्सन ने कहा, ऐसा तूफान हमने पहले कभी नहीं देखा। अक्टूबर भर से लगातार बारिश हो रही है, जमीन पहले से भीगी हुई है, इसलिए भारी बाढ़ और भूस्खलन की संभावना बहुत ज्यादा है। विशेषज्ञों के अनुसार, यदि यह तूफान वर्तमान गति से टकराया, तो यह 1851 के बाद से जमैका को प्रभावित करने वाला सबसे शक्तिशाली हरिकेन होगा। सरकार की लोगों से अपील जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने लोगों से घरों में रहने और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा, हम इस संकट से उभरेंगे और पहले से अधिक मजबूत बनेंगे। अमेरिकी एनएचसी के निदेशक माइकल ब्रेनन ने चेतावनी दी है कि तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश से जानलेवा बाढ़ और भूस्खलन हो सकते हैं। तूफान के असर से हैती और डोमिनिकन रिपब्लिक में सैकड़ों घरों में पानी भर गया है। सैंटो डोमिंगो में एक 79 वर्षीय बुजुर्ग की मौत और एक 13 वर्षीय बच्चे के लापता होने की खबर है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मंगलवार देर रात तक इसका असर क्यूबा में और बुधवार को बहामास व टर्क्स एंड केकोस द्वीपों तक पहुंचने की संभावना है।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!