दलितों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ होंगे धरना-प्रदर्शन और आंदोलन: Pradeep Ahirwar
भोपाल/प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार के मुख्य आतिथ्य में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की भोपाल इकाई की महत्वपूर्ण बैठक आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आहूत की गई। बैठक में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग में संगठन स्तर पर विस्तार करने पर चर्चा हुई। श्री अहिरवार ने कहा कि भाजपा सरकार में दलितों पर अत्याचार की घटनाओं का ग्राफ बढ़ा है। हर दिन कोई न कोई ऐसी घटना प्रकाश में आती है जिसमें दलितों को प्रताड़ित न किया जाता हो। भाजपा दलित विरोधी मानसिकता के चलते आरक्षण पर भी प्रहार कर रही है। आगामी समय में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग में संगठन स्तर पर बड़े स्तर पर विस्तार किया जायेगा। भाजपा सरकार द्वारा दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर आगामी दिनों में भाजपा सरकार के खिलाफ जनआंदोलन किये जायेंगे।
विभाग के भोपाल इकाई के अध्यक्ष मेवालाल कनर्जी ने कहा कि राजधानी भोपाल में अनुसूचित जाति वर्ग के लोग बड़ी संख्या में निवासरत है। इस वर्ग के लिए सरकार की योजनाओं को पूर्णतः लाभ नहीं मिलता। कांग्रेस का अनुसूचित जाति विभाग सरकार की वादाखिलाफी से आक्रोशित है। बैठक में विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश बंसल, नंदराम मेहर, धर्मेन्द्र खटीक श्रीमती गीता जाटव, दगदीश रोहर, शुभम, जीत बलुआ, भीम खटीक, विष्णु खटीक, बिहारी लाल, अर्जुन बाली, राजेन्द्र घौसले, कन्हैयालाल बंशकार, राकेश वर्मा, हर्ष शिकरवार, विवेक यादव, दिलावर ओसवाल, कुणाल गजभिये, गोपाल खरे, विक्की खंडारे, सुमनलता डेहरिया, इंद्रासे सहित बड़ी संख्या में विभाग के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!