Dark Mode
  • Saturday, 01 November 2025
“Run for Unity” में हजारों कदम देश की अखंडता के लिए आगे बढ़े

“Run for Unity” में हजारों कदम देश की अखंडता के लिए आगे बढ़े

  • ग्वालियर में गूंजा एकता का संदेश
  • सांसद खेल महोत्सव का भी हुआ शुभारंभ
  • विजेताओं को मिले नगद पुरस्कार

ग्वालियर/ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर ग्वालियर जिले में जनभागीदारी से ओत-प्रोत “रन फॉर यूनिटी” मैराथन का आयोजन हुआ। देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के संकल्प के साथ ग्वालियर शहर सहित पूरे जिले के नागरिक दौड़े। इस अवसर पर सांसद  भारत सिंह कुशवाह ने “सांसद खेल महोत्सव” के शुभारंभ की घोषणा भी की। साथ ही इस आयोजन में विशेष रूप से मौजूद सामाजिक न्याय एवं उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित सभी जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, अधिकारियों एवं प्रतिभागियों को सांसद  भारत सिंह कुशवाह, ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई। मैराथन का शुभारंभ एलएनआईपीई परिसर से हुआ, जिसे सामाजिक न्याय एवं उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद भारत सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुंअर सिंह जाटव, मछुआ कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सीताराम बाथम, नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष (शहर) जयप्रकाश राजौरिया और ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


मैराथन दौड़ एलएनआईपीई से शुरू होकर रेसकोर्स रोड, स्टेशन बजरिया, तानसेन रेसीडेंसी, आकाशवाणी तिराहा, सूर्य नमस्कार तिराहा व मेला रोड होते हुए पुनः एलएनआईपीई परिसर पर समाप्त हुई। कार्यक्रम में संभागायुक्त मनोज खत्री, आईजी अरविंद कुमार सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, एसएसपी धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत सीईओ सोजान सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं हॉकी इंडिया के पदाधिकारी  देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर, विनोद शर्मा व अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।मैराथन दौड़ में पुरुष एवं महिला वर्ग में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 11,000, 7,000 और 5,000 रूपये की नगद राशि व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। महिला वर्ग में सुश्री कोमल साहू प्रथम, सुश्री मनीषा द्वितीय व सुश्री गायत्री केवट तृतीय स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग में शिवम तोमर प्रथम, अमरदीप द्वितीय व प्रदीप शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। पूरे 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ पूरी करने पर नन्हे- मुन्ने बालक रूद्र प्रताप सिंह भदौरिया को मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने अपनी ओर से नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

कलेक्टर ने कचरा साफ कराकर दिया स्वच्छता का संदेश

श्रीमती रुचिका चौहान ने सेवाभावी नागरिकों एवं नगर निगम के सफाई मित्रों के सहयोग से एल एन आई पी ए मैदान पर पड़े कचरे को उठाकर बड़ी संख्या में मौजूद नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!