Dark Mode
भारत-रुस दोस्ती मजबूत करने के लिए ज्यादा और अलग तरीके से करना हमारा मंत्र होना चाहिए: Jaishankar

भारत-रुस दोस्ती मजबूत करने के लिए ज्यादा और अलग तरीके से करना हमारा मंत्र होना चाहिए: Jaishankar

मास्को। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर रूस दौरे पर हैं। अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। इस बीच पुतिन के घर में बैठकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस के साथ व्यापार बढ़ाने के लिए जोर दिया है। उन्होंने रूसी कंपनियों को उनके भारतीय समकक्षों के साथ गहनता से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया है। जयशंकर ने भारत और रूस की दोस्ती को और मजबूत करने को लेकर कहा कि और ज्यादा करना और अलग तरीके से करना हमारा मंत्र होना चाहिए। उन्होंने मेक इन इंडिया और भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था का भी उदाहरण दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जयशंकर ने कहा कि ये पहल विदेशी कारोबारों के लिए नए अवसर खोलती हैं और रूसी कंपनियों के लिए भारत के साथ जुड़ने का निमंत्रण है। उन्होंने कहा कि भारत की जीडीपी 4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा है और भविष्य में 7 फीसदी की दर से बढ़ रही है। उसे विश्वसनीय स्रोतों से बड़े संसाधनों की स्पष्ट जरूरत है। कुछ मामलों में यह जरुरी उत्पादों, उर्वरक, रसायन और मशीनरी की सुनिश्चित आपूर्ति हो सकती है। इसकी तेजी से बढ़ती बुनियादी ढांचा उन उद्यमों के लिए व्यापार के अवसर प्रदान करती है, जिनका अपने देश में स्थापित ट्रैक रिकॉर्ड है। जयशंकर ने कहा कि मेक इन इंडिया और अन्य ऐसी पहल ने विदेशी व्यवसायों के लिए नए अवसर खोले हैं। भारत का आधुनिकीकरण और शहरीकरण, उपभोग और जीवनशैली में बदलाव के कारण अपनी मांगें पैदा करता है।

इन सभी पहलुओं का मतलब है कि रूसी कंपनियों को अपने भारतीय समकक्षों के साथ ज्यादा गहनता से जुड़ने का निमंत्रण है। हमारा प्रयास उन्हें इस चुनौती का सामना करने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने दोनों देशों के बीच व्यापार को विविधता और संतुलन देने के लिए ज्यादा कठोर प्रयासों की जरुरत पर जोर दिया। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत और रूस को जटिल भू-राजनीतिक चुनौतियों का सामना करने के लिए रचनात्मक और अभिनव दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। यह बात रूसी कच्चे तेल की खरीद को लेकर वाशिंगटन के साथ भारत के संबंधों में बढ़ते तनाव के बीच कही गई। उन्होंने मास्को में रूस के प्रथम उप-प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव के साथ बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि जयदा करना और अलग तरीके से करना हमारा मंत्र होना चाहिए। यह टिप्पणी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में आई गिरावट की पृष्ठभूमि में आई है बता दें विदेश मंत्री मंगलवार को तीन दिवसीय यात्रा पर मास्को पहुंचे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!