रेप, जेल और मेंटल हॉस्पिटल में टॉर्चर… Turkmenistan में समलैंगिक होना पाप
लंदन। तुर्कमेनिस्तान को दुनिया के सबसे सीक्रेट और दमनकारी शासन वाले देशों में गिना जाता है। यहां से किसी तरह भागकर बाहर आए दो लोगों ने बताया है कि कैसे समलैंगिक (गे) होने के अपराध के लिए तुर्कमेनिस्तान में उन्हें प्रताड़ित किया गया, पीटा और रेप किया गया। जब भी तेल और गैस से समृद्ध मध्य एशियाई देश सुर्खियाँ बटोरता है, तब यह आमतौर पर उसके राष्ट्रीय नेता और हीरो कहे जाने वाले गुरबांगुली बर्डीमुखामेदोव की विलक्षणताओं के लिए होता है। डेंटिस्ट से तानाशाह बना यह नेता अपने घोड़े के बारे में कविताएं लिखता है, उसकी अपनी फुटबॉल टीम ने स्थानीय लीग में कभी कोई गेम नहीं हारा है। लेकिन एमनेस्टी और ह्यूमन राइट्स वॉच का कहना है कि इस सब हवा-हवाई बातों के पीछे की सच्चाई यह है कि यहां विरोधियों और अल्पसंख्यकों को बेरहमी से सताया जाता है। एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों को अक्सर जेल में डाला दिया जाता है या मनोरोग अस्पतालों में भेज दिया जाता है।
अर्सलान ने बताया कि कैसे जेल में उसके साथ पांच बार बलात्कार हुआ। यहां एचआईवी पॉजिटिव कैदियों को इलाज के अभाव में धीमी मौत की सजा दी जाती है। जबकि दूसरे डेविड का कहना है कि उसके यातना देने वालों ने पीटा और उसके साथ बलात्कार किया। डेविड ने बताया कि उसके साथ बलात्कार करने वालों ने मेरे खून को छूने से बचने के लिए दस्ताने पहने थे। वैसे तुर्कमेनिस्तान के अधिकारी इसतरह सभी आरोपों पर टिप्पणी करने से इंकार करते हैं। लेकिन पिछले साल संयुक्त राष्ट्र में उन्होंने कहा कि तुर्कमेनिस्तान में किसी तरह का भेदभाव अवैध है। साथ ही उन्होंने कहा कि समलैंगिक संबंध एक अपराध है, क्योंकि वे तुर्कमेन लोगों के पारंपरिक मूल्यों के विपरीत है। अर्सलान 18 साल की उम्र में तुर्कमेनिस्तान की अश्गाबात में चले आए थे उन्हें वहां एक छोटा समलैंगिक समुदाय मिला और उन्होंने एक व्यक्ति के साथ गुप्त संबंध बनाए। लेकिन तीन साल बाद उन्हें लगभग 10 अन्य संदिग्ध समलैंगिकों के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
जनवरी 2018 में एक बंद कमरे की सुनवाई में अर्सलान को पुलिस ने पीटा था और अप्राकृतिक यौनाचार के आरोप में दो साल की जेल हुई। माफी मिलने से पहले उसने 9 महीने दंड देने के लिए अलग से बनाए कॉलोनी (जेल ही) में बिताए थे। उसके बैरक में 72 पुरुषों में से करीब 40 अपनी समलैंगिक होने के कारण वहां मौजूद थे। एक दिन उसे ड्रग्स देकर वहां उसके साथ बार-बार बलात्कार किया गया। अर्सलान ने कहा कि यह घृणित था। जब जेल के डायरेक्टर को बलात्कार के बारे में बताया, तब वह हंसे, और कहा कि मैं इसके लिए ही वहां लाया गया था। जेल से छूटने के बाद 2021 और 2022 में फिर से गिरफ्तार किया और दो बार मेंटल हॉस्पिटल भेजा गया। वे मुझे ठीक करना चाहते थे क्योंकि उनके लिए मुझे एक बीमारी है।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!