Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
Trump ने दवाओं पर लगाया 100 फीसदी टैरिफ, 1 अक्टूबर से होगा लागू, भारत पर भी पड़ेगा असर?

Trump ने दवाओं पर लगाया 100 फीसदी टैरिफ, 1 अक्टूबर से होगा लागू, भारत पर भी पड़ेगा असर?

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रात दिन टैरिफ ही दिखाई दे रहा है। उन्हे जब जहां मौका दिखता है वे टैरिफ लगाने में कोताही नहीं बरतते हैं। उन्होंने गुरुवार को ब्रैंडेड पेटेंट दवाओं पर 100 फीसदी टैरिफ की घोषणा कर दी है। ये नई दरें 1 अक्टूबर से लागू हो जाएंगी। माना जा रहा है कि भारत के दवा निर्माताओं को भी यह बड़ा झटका है। दवाओं पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने का असर भारत की दवा कंपनियों पर ज्यादा पड़ने वाला है। साल 2024 में भारत ने 31,626 करोड़ से ज्यादा की दवाओं का अमेरिका में निर्यात किया था। वहीं 2025 में अब तक ही भारत अमेरिका को 32,5050 करोड़ रुपये की दवाएं दे चुका है। भारत की कम कीमत में मिलने वाली जेनरिक दवाओं की मांग अमेरिका में भी ज्यादा है। डॉ. रेड्डी, सन फार्मा, ल्यूपिन और अरबिंदो जैसी कंपनियां अमेरिका में व्यापार करके भारी मुनाफा कमाती हैं।

हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने सिर्फ ब्रैंडेड और पेटेंट दवाओं पर ही टैरिफ लगाया है। अभी यह बात स्पष्ट भी नहीं है कि कॉम्प्लेक्स जेनरिंक दवाओं पर कितना टैरिफ लागू होगा। बता दें अमेरिका ने पहले से ही भारत पर 50 फीसदी का टैरिफ लगाया है। इसमें रूस से तेल खऱीदने की वजह से 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ भी शामिल है। राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर कहा, 1 अक्टूबर से फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट पर 100 फीसदी टैरिफ लगाया जा रहा है। अमेरिका में दवा बनाने वाली कंपनियों को इससे छूट मिलेगी। डोनाल्ड ट्रंप ने दवाओं के अलावा किचेन कैबिनेट पर 50 फीसदी, असबाबवाला फर्नीचर पर 30 फीसदी और बड़े ट्रकों पर 25 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा कि सभी बड़े ट्रकों पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाया जा रहा है। इससे अमेरिकी ट्रंक निर्माता कंपनियों को फायदा मिलेगा। डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि ट्रकों पर टैरिफ सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखकर लगाया गया है। इसी साल डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रकों के आयात को लेकर जांच बैठाई थी। उनका कहना था कि ट्रकों की वजह से राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरा है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!