अभिनेत्री शेरिन सेलिन मैथ्यू ने की आत्महत्या, पंखे से लटकर लगाई फांसी
- Posted on 18 May,2022
- Entertainment
- By Admin

साउथ अभिनेत्री शेरिन सेलिन मैथ्यू का मंगलवार को निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केरल के एर्नाकुलम जिले के कोच्चि इलाके में रहने वाली 26 वर्षीय ट्रांसवुमन मॉडल अपने किराए के अपार्टमेंट में मृत पाई गईं। कथित तौर पर अभिनेत्री आत्महत्या करते वक्त जिस शख्स के साथ वीडियो चैट कर रही थीं, उसी शख्स ने पुलिस अधिकारियों को शेरिन के इस कदम की जानकारी दी। हालांकि जब तक पुलिस अधिकारी अभिनेत्री के घर पहुंचे तब तक शेरिन पंखे से लटकर आत्महत्या कर चूंकी थी।