 
                        
        घर के बाहर बैठे 7 लोगों को अंधी रफ्तार कार ने रौंदा, 5 की मौत, 2 घायल
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार देर रात न्यू आगरा के नगला बूढ़ी क्षेत्र में एक भयावह सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। तेज रफ्तार थार जैसी एसयूवी ने सड़क किनारे घर के बाहर बैठे लोगों को कुचल दिया, जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन पांच लोगों की जान नहीं बच सकी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी। चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकराने के बाद दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मृतकों की पहचान भानु प्रताप मिश्रा (33 वर्ष), बबली (38 वर्ष), गोलू (23 वर्ष), कमल (23 वर्ष) और सतीश (23 वर्ष) के रूप में हुई। भानु फूड डिलीवरी बॉय थे, जो दयालबाग मार्ग पर बाइक से जा रहे थे। बबली अपने बेटे गोलू के साथ बाजार से कपड़े खरीदकर लौटी थीं। कमल और सतीश पेंटर थे, जो शाम को टहल रहे थे। घायल गोलू और एक अन्य का इलाज चल रहा है। मृतका बबली के भाई पिंटू ने बताया कि चालक नशे में लग रहा था। उसने पुलिस चेकिंग देखकर स्पीड बढ़ाई, जिससे हादसा हुआ। कार ने 150 मीटर तक कहर बरपाया और तीन पलटियां खाकर रुकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा शोक जताया।
उन्होंने घायलों के मुफ्त इलाज और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता के निर्देश दिए। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लिया है। उसके खून के नमूने नशे की जांच के लिए भेजे गए हैं। डीसीपी सिटी सोनम कुमार और एसीपी हरीपर्वत अक्षय महाडिक ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों में आक्रोश भड़क उठा और सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की गई। भारी पुलिस बल ने स्थिति नियंत्रित की। यह हादसा सड़क सुरक्षा पर सवाल उठाता है। आगरा में तेज रफ्तार और नशे की घटनाएं बढ़ रही हैं। विशेषज्ञ सख्त चेकिंग और जागरूकता अभियान की जरूरत बता रहे हैं। घटनास्थल की तस्वीरें भयावह हैं, जहां खून और क्षत-विक्षत शव देखकर लोग सिहर उठे। पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। दीवाली की खुशियां मातम में बदलीं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच तेज कर दी है, ताकि दोषी को सजा मिले और पीड़ितों को न्याय।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
         
                                                                                                                                             
                     
                     
                     
                     
                                     
                     
                     
                     
                     
                    