
ज्यादा माइलेज देने वाली कारें पेश कर रही Automobile companies
नई दिल्ली। भारतीय ग्राहकों के लिए पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच माइलेज कार खरीद का अहम पैमाना बन चुका है। ऑटोमोबाइल कंपनियां लगातार ज्यादा माइलेज देने वाली कारें बाजार में पेश कर रही हैं। मारुति सुजुकी सेलेरियो को पेट्रोल सेगमेंट की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार माना जाता है। इसका मैनुअल वेरिएंट 25.24 केएमपीएल और एएमटी वेरिएंट 26.68 kmpl माइलेज देता है। इसकी शुरुआती कीमत 5.45 लाख रुपये है। वहीं, भारतीय परिवारों की पसंदीदा वैगन आर दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। 1.0L इंजन 24.35 से 25.19 केएमपीएल और 1.2L इंजन 23.56 से 24.43 केएमपीएल माइलेज देता है। इसकी कीमत 5.79 से 7.62 लाख रुपये तक है। सेडान सेगमेंट में होंडा सिटी स्टाइल और कम्फर्ट के साथ-साथ 24.1 केएमपीएल माइलेज का दावा करती है। इसकी कीमत 12 से 16 लाख रुपये तक है।
मिनी एसयूवी के रूप में मारुति सुजुकी एस-प्रेसो 24.12 से 25.30 केएमपीएल माइलेज देती है और इसमें हिल होल्ड असिस्ट, ईएसपी और पैसेंजर एयरबैग जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। इसकी कीमत 4.26 से 6.12 लाख रुपये है। कॉम्पैक्ट सेडान डिज़ायर भी ग्राहकों की पसंदीदा कार है, जो मैनुअल में 22.41 केएमपीएल और एएमटी में 22.61 केएमपीएल माइलेज देती है। इसकी कीमत 6 से 10.12 लाख रुपये तक है। वहीं, एंट्री-लेवल सेगमेंट की लोकप्रिय ऑल्टो के 10 24.65 केएमपीएल माइलेज के साथ आती है और 4.23 से 6.21 लाख रुपये तक उपलब्ध है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!