Dark Mode
  • Saturday, 30 August 2025
Motovers 2025:  गोवा के वागाटोर में 21 से 23 नवंबर तक होगा

Motovers 2025: गोवा के वागाटोर में 21 से 23 नवंबर तक होगा

नई दिल्ली। महंगी बाइक निर्माण करने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड का बहुप्रतीक्षित मोटोवर्स 2025 इस बार फिर गोवा के वागाटोर में 21 से 23 नवंबर तक आयोजित होगा। यह उत्सव न केवल मोटरसाइकिल संस्कृति का जश्न होगा बल्कि संगीत, कला और रोमांच का भी शानदार संगम बनेगा। इसे दुनिया के सबसे बड़े मोटो-कल्चर फेस्टिवल्स में गिना जाता है, जहां देश-विदेश से हजारों राइडर्स, कलाकार और शौकीन शामिल होते हैं। इस बार इवेंट में मशहूर राइडर निक सैंडर्स और एडवेंचर राइडर वैनेसा रक मौजूद रहेंगे। साथ ही कस्टम बाइक शोकेस, डर्ट-ट्रैक चैंपियनशिप और रॉयल एनफील्ड की फ्लाइंग फ्ली तथा इलेक्ट्रिक हिमालयन (एचआईएम-ई) प्रमुख आकर्षण होंगे। संगीत हमेशा से मोटोवर्स का मुख्य हिस्सा रहा है। इस बार हनुमानकाइंड, यूफोरिया, परवाज़, द येलो डायरी, थाईक्कुडम ब्रिज, मेडिवल पंडित्स और काव्या त्रेहान जैसे कलाकार मंच पर धूम मचाएंगे।

पहली बार दो मंचों का कॉन्सेप्ट लाया गया है मुख्य मंच पर बड़े कलाकार और हिलटॉप स्टेज पर उभरते इंडी म्यूज़िशियन अपनी प्रस्तुति देंगे। राइडर्स के लिए नया मोटोहब क्षेत्र तैयार किया गया है, जिसमें फिल्म स्क्रीनिंग, समूह गतिविधियां और इंटरैक्टिव स्पेस शामिल होंगे। वहीं द आर्ट ऑफ मोटरसाइकिलिंग “सिने-वर्स” थीम के साथ लौट रहा है। टिकट ऑनलाइन उपलब्ध हैं। अर्ली बर्ड पास की कीमत 2,499 रुपये और 10 लोगों के समूह पर 2,299 रुपये प्रति व्यक्ति रखी गई है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!