Dark Mode
  • Saturday, 30 August 2025
नई स्मार्टफोन सीरीज Honor GT 2 पर हो रहा तेजी से काम

नई स्मार्टफोन सीरीज Honor GT 2 पर हो रहा तेजी से काम

नईदिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज ऑनर जीटी 2 सीरीज पर तेजी से काम कर रही है। इस सीरीज में कंपनी दो डिवाइस – ऑनर जीटी 2 और ऑनर जीटी 2 प्रो – लॉन्च करने की तैयारी में है। ये स्मार्टफोन्स इसी साल नवंबर या दिसंबर में मार्केट में एंट्री कर सकते हैं। खास बात यह है कि यह सीरीज क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 8 जेन 5 चिपसेट के साथ आने वाली शुरुआती स्मार्टफोन्स में शामिल हो सकती है।लीक हुई जानकारी के मुताबिक, ऑनर जीटी 2 में कंपनी 8800एमएएच की बैटरी दे सकती है, जो 100वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बैटरी के साथ-साथ फोन में पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए 24जीबी तक की रैम और 1 टीबी तक का इंटरनल स्टोरेज मिलने की संभावना है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें अपकमिंग स्नैपड्रेगन 8 जेन 5 या पिछले साल का स्नैपड्रेगन 8 इलाइट चिपसेट देखने को मिल सकता है।

डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.7 इंच का फ्लैट आलेड एलटीपीएस पैनल हो सकता है, जो 1.5के रेजॉल्यूशन सपोर्ट करेगा। सिक्योरिटी के लिए डिवाइस में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। गौरतलब है कि ऑनर ने इसी साल जुलाई में ऑनर एक्स 70 को लॉन्च किया था, जिसमें कंपनी ने 8300 एमएएच बैटरी और 80वॉट चार्जिंग दी थी। यह फोन 12जीबी तक की रैम, 512जीबी स्टोरेज और स्नैपड्रेगन6 जेन 4 प्रोसेसर के साथ आया था। एक्स70 ने अपने दमदार बैटरी बैकअप और आईपी69के + आईपी69 + आईपी68 + आईपी66 रेटिंग्स की वजह से खासा ध्यान खींचा था।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!