Botox Vaccine के साइड इफेक्ट
- झुर्रियां रोकने के तरीके से 80 फ़ीसदी पैनिक अटैक के शिकार
लंदन। झुर्रियां रोकने के लिए बड़े पैमाने पर सेलिब्रिटी, धनी मानी महिलाएं और अभिनेता बोटोक्स का टीका लगवाते हैं। इसके बड़े साइड इफेक्ट निकल कर सामने आ रहे हैं।80 फ़ीसदी लोगों को सिर दर्द, चक्कर आना और ब्रेन फाग जैसी बीमारियों से गुजरना पड़ रहा है।यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन की रिसर्च मे 511 मरीजों पर परीक्षण किया गया।जिसमें पाया गया,टीका लगवाने के बाद एंजायटी की समस्या हुई। 83 फ़ीसदी लोगों ने सिरदर्द एवं माइग्रेन दर्द की शिकायत की। 45 फ़ीसदी मरीजों ने चक्कर आने तथा 33 फ़ीसदी मरीजों मे ब्रेन फाग की समस्या का पता लगा।
इस टीके को लगवाने पर एक बार में ₹10600 का खर्च आता है।इसकी सुरक्षा को लेकर अभी तक वैज्ञानिक संतुष्ट नहीं है। इसके साइड इफेक्ट सबसे ज्यादा हैं। बोटोक्स के ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा की संवेदनशीलता खत्म हो जाती है। कई बार किसी खास जगह पर पैरालिसिस जैसे लक्षण भी देखने को मिले हैं। सेलिब्रिटी और धनी मानी लोग झुर्रियों से बचने के लिए यह टीका लगवाते हैं।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!