Dark Mode
पोलैंड को एयर डिफेंस सिस्टम देगा Britain

पोलैंड को एयर डिफेंस सिस्टम देगा Britain

वारसा/लंदन। ब्रिटेन और पोलैंड के बीच अब तक की सबसे बड़ी डिफेंस डील हुई है। करीब 5 अरब डॉलर की इस डील के तहत ब्रिटेन पोलैंड को नेक्स्ट जेनरेशन एयर डिफेंस सिस्टम देगा। पोलैंड की सरकार ने साफ कहा है कि उसे रूस की तरफ से क्रूज मिसाइल दागे जाने का खतरा है। रूसी फाइटर जेट्स भी उस पर हमला कर सकते हैं। 

लिहाजा, यह डिफेंस डील बेहद जरूरी हो गई थी। खास बात यह है कि 7 नवंबर को ही नाटो अलायंस और रूस के बीच कोल्ड वॉर ट्रीटी सस्पेंड हुई थी। इसी दिन एक्स्पर्ट्स ने कहा था कि इससे यूरोप में हथियारों की दौड़ काफी तेज हो सकती है। उनकी यह बात सच होती नजर आ रही है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!