Dark Mode
Sigachi Industries में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या 34 हुई

Sigachi Industries में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या 34 हुई

31 शवों को मलबे से निकाला, सीएम करेंगे घटनास्थल का दौरा

संगारेड्डी। तेलंगाना में संगारेड्डी जिले में पशम्यलारम में ‘सिगाची इंडस्ट्रीज’ के दवा संयंत्र में सोमवार को हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मलबे को हटाते समय उसके नीचे कई शव मिले हैं। मलबे से 31 शवों को निकाला गया है, जबकि तीन लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बचाव अभियान अब भी जारी है। तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राजा नरसिम्हा ने बताया कि सीएम ए रेवंत रेड्डी मंगलवार को दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगे. इससे पहले एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सीएम ने घटना पर दुख जताया और मलबे में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए हरसंभव कदम उठाने और उन्हें आधुनिक उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

राज्य के मंत्री नरसिम्हा ने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब संयंत्र में करीब 90 लोग काम कर रहे थे। बता दें पीएम नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपए और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की थी। वहीं कंपनी ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना की है। कंपनी ने इस बात पर जोर दिया कि इकाई का बीमा था। कंपनी ने प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया है। तेलंगाना राज्य आपदा मोचन और अग्निशमन सेवा के महानिदेशक ने कहा कि संदेह है कि विस्फोट संयंत्र की सुखाने वाली इकाई में हुआ। हालांकि, पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि यह रिएक्टर विस्फोट का मामला था।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!