Dark Mode
बचपन में Peanuts खाना होता है फायदेमंद

बचपन में Peanuts खाना होता है फायदेमंद


बचपन में मूंगफली खाने से एलर्जी और संक्रामक बीमारियों का खतरा कम होता है। एक अध्ययन में यह दावा किया गया है कि अगर बच्चों में छह महीने की उम्र से ही मूंगफली खाने की आदत विकसित की जाए तो उनमें आगे चलकर एलर्जी और संक्रामक बीमारियां नहीं होतीं।


हाल में जारी नये दिशा-निर्देशों में इस बात का खुलासा किया गया है।
डॉक्टरों के मुताबिक बच्चों में सबसे ज्यादा एलर्जी खाने से देखने को मिलती है। छोटी उम्र से बच्चों को मुंगफली खिलाकर एलर्जी के खतरे को कम किया जा सकता है पर ध्यान रहे कि छोटे बच्चों को कभी भी साबुत मूंगफली खाने को न दें। उसका पेस्ट या उसे छोटे टुकड़ों में विभाजित कर बच्चों को खिला सकते हैं। अपने एक अध्ययन में अमेरिकन कॉलेज ऑफ एलर्जी, अस्थमा और इम्यूनोलॉजी के चेयरमैन डॉ. मैथ्यू ग्रीनहॉट ने कहा कि इस तरह आप बच्चे में एलर्जी को पनपने से पहले ही रोक सकते हैं।

 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!