Dark Mode
  • Monday, 01 September 2025
जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित हूं: Tom Holland

जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित हूं: Tom Holland

लॉस एंजिल्स। ‘स्पाइडरमैन’ जैसे सुपरहिट किरदार निभा चुके हॉलीवुड एक्टर टॉम हॉलैंड ने हाल ही में खुलासा किया कि वे जेम्स बॉन्ड की आइकॉनिक भूमिका निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। एक चैनल पर बातचीत के दौरान हॉलैंड ने कहा कि अभी तक इस पर सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं और कोई आधिकारिक बात सामने नहीं आई है, लेकिन वह दिन जरूर आएगा जब वे इस पर खुलकर चर्चा करेंगे। बातचीत के दौरान रामसे ने जब इस भूमिका के असर और जिम्मेदारियों को लेकर सवाल किया तो हॉलैंड ने जवाब में कहा कि हर युवा ब्रिटिश एक्टर के लिए जेम्स बॉन्ड बनना सबसे बड़ी उपलब्धि होती है।

उन्होंने खुद को इस इंडस्ट्री में अब तक की मिली कामयाबी को लेकर भाग्यशाली बताया और कहा कि करियर में इस मुकाम तक पहुंचना किसी भी कलाकार का सपना होता है। टॉम का यह बयान तब आया जब ‘रॉकेटमैन’ फेम एक्टर टैरोन एगर्टन ने खुद को जेम्स बॉन्ड की भूमिका के लिए अनुपयुक्त बताया। एगर्टन ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वे इस किरदार में फिट बैठते हैं और वह इसके बजाय दूसरे प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देना चाहेंगे। उन्होंने डेनियल क्रेग की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बॉन्ड को जिस अंदाज़ में निभाया, वह काबिल-ए-तारीफ है। इसी बीच खबर यह भी है कि अभिनेत्री सिडनी स्वीनी को बॉन्ड गर्ल के किरदार के लिए प्राथमिकता दी जा रही है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!