 
                        
        Korean एक्ट्रेस ने किया सुसाइड, सदमें में परिवार
हॉन्ग कॉन्ग। पॉपुलर हॉन्ग कॉन्ग एक्ट्रेस लाई सुक यिन ने सुसाइड कर लिया। उन्होंने क्रिसमस मनाने के बाद 26 दिसंबर को सुसाइड कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार 47 साल की एक्ट्रेस अपने बेटे के पास अनकॉन्शियस हालत में पाई गईं। कहा जा रहा है कि लाई सुक यिन ने घर पर कोएले जलाए थे। जिसके बाद उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की।एक्ट्रेस को आनन-फानन में जब अस्पताल लाया गया तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस सुसाइड को लेकर छानबीन में जुटी हुई है, और घटना की जांच कर रही है। लाई सुक यिन के परिवार को झटका लगा है, सभी सदमे में हैं। उनका कहना है कि एक्ट्रेस एक दिन पहले उनके घर साथ में क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए आई थीं। इस दौरान के कुछ मोमेंट्स इंस्टाग्राम पर भी शेयर किए थे, जिसमें उनके साथ पति और दोनों बेटे भी नजर आ रहे थे। इसके अलावा लाई सुक यिन ने अपेन पेट डॉग के साथ और क्रिसमस मील की भी एक फोटो शेयर की थी जो फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हुई थी।
साल 1995 में एक्ट्रेस लाई सुक यिन ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखा था। वह मिस एशिया ब्यूटी पेजेंट में रनरअप रही थीं। लाई सुक यिन ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और वैंपायर एक्स्पर्ट 2 और यंग एंड डेजरस 3 में काम किया। साल 1996 तक इन्होंने फैन्स के बीच अपनी जगह बना ली थी। काफी पॉपुलैरिटी मिल गई थी। इसके बाद साल 1998 में लाई सुक यिन ने शादी कर ली। हॉन्ग कॉन्ग के एक्टर लाऊ से इन्होंने शादी रचाई, जिसके बाद दो बेटे हुए। हालांकि, साल 2006 में दोनों का तलाक हो गया।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
         
                                                                                                                                             
                     
                     
                     
                     
                                     
                     
                     
                     
                     
                    