
पहाड़ी राज्यों में बारिश से तबाही, Shimla में 5 मंजिला बिल्डिंग गिरी
बदरीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड... हिमाचल में भारी बारिश से 129 सडक़ें बंद, लैंडस्लाइड के बाद टनल में 5 घंटे फंसी रहीं गाडिय़ां; बिहार में 5 लोगों पर बिजली गिरी, दरक रहे पहाड़...धसक रही जमीन -छतरपुर के जटाशंकर धाम में बहने लगा झरना, भिंड की निचली बस्तियों में जलभराव
नई दिल्ली/भोपाल। देश के सभी राज्यों में मानसून पहुंच गया है। बीते 24 घंटे से पहाड़ी राज्यों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। हिमाचल के सोनल में गाडिय़ों के सामने पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा लैंडस्लाइड के बाद रोड पर आ गया। वहीं उत्तराखंड में लैंडस्लाइड के बाद बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर का लंबा जाम लगा है। मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। बुंदेलखंड का केदारनाथ कहे जाने वाले जटाशंकर धाम में बारिश के बाद झरना बहने लगा है। बारिश का पानी पहाड़ों से होकर भोलेनाथ की प्रतिमा के पास से निकलता है। ये नजारा बेहद आनंदित करता है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-उज्जैन समेत 25 से ज्यादा जिलों में बारिश का दौर चला। हिमाचल प्रदेश में रविवार से ही तेज बारिश हो रही है। लैंडस्लाइड के चलते प्रदेशभर की 129 सडक़ों पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। मानसून के बाद से राज्य में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 3 ने जान गंवाई है। हिमाचल के मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे पर थलौट की भुभु जोत टनल के पास सोमवार सुबह लैंडस्लाइड हो गया। इससे टनल के अंदर 5 घंटे तक कई गाडिय़ां फंसी रहीं। अलर्ट के चलते आज हिमाचल के 4 जिलों में स्कूल बंद हैं। बिहार के भोजपुर, बक्सर और नालंदा में बिजली गिरने से 5 की मौत हो गई। वहीं, गया के इमामगंज में लगुराही वाटरफॉल में रविवार को अचानक पानी बढ़ गया। तेज बहाव में 6 लड़कियां बह गईं। स्थानीय लोगों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। 5 मंजिला बिल्डिंग गिरी हिमाचल में बीते 48 घंटे से बारिश हो रही है। पिछले 10 दिन में 39 लोगों की मौत हुई है। बारिश के चलते कई जिलों में भूस्खलन और पानी भरने की घटनाएं सामने आई हैं। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राज्य में बारिश का रेड अलर्ट है। कई जगहों पर लैंडस्लाइड की आशंका है। उत्तरकाशी में 7 मजदूर लापता मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
राज्य के कई जिलों में स्कूल बंद हैं। बागेश्वर जिले में सरयू नदी उफान पर है। उत्तरकाशी के सिलाई बैंड के पास बादल फटने की घटना में लापता 7 लोगों के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। चूरू में बाढ़ जैसे हालात राजस्थान के चूरू जिले में सुबह 5 बजे से ही बारिश हो रही है। शहर के निचले इलाकों में स्थित घरों और दुकानों में 3 से 4 फीट तक पानी भर गया। लोगों के घरों और दुकानों में पानी भर गया है। पूरे राजस्थान में 20 जून के बाद से ही मानसून की बारिश हो रही है। तेज बारिश के कारण पाली में कई जगह बरसाती नदियां उफान पर हैं। गया में 6 लड़कियां वाटरफॉल में बहीं गया के इमामगंज में लगुराही वाटरफॉल में अचानक पानी बढ़ गया। तेज बहाव में 6 बच्चियां बह गईं। सभी बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। भोपाल के बैरसिया में बच्चा तालाब में डूबा भोपाल के बैरसिया के ललरिया में एक 13 साल के बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। तौहीद रविवार को डूबा था। उसका शव करीब 18 घंटे बाद सोमवार को मिला। एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर शव निकाला। एसडीएम आशुतोष शर्मा समेत कई अधिकारी रेस्क्यू के दौरान मौके पर मौजूद रहे। निचली बस्तियों में जलभराव भिंड जिले में सोमवार सुबह 11 बजे से बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटे तक कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। शहर की निचली बस्तियों में जलभराव की समस्या भी आई। पुरानी बस्ती, शास्त्री कॉलोनी के फेज-वन और टू, गड़इया मोहल्ला और राज होली इलाके में पानी भर गया। बुंदेलखंड का केदारनाथ कहे जाने वाले जटाशंकर धाम में बारिश के बाद झरना बहने लगा है। बारिश का पानी पहाड़ों से होकर भोले नाथ की प्रतिमा के पास से निकलता है। ये नजारा बेहद आनंदित करता है।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!