Sudan संघर्ष में 18 सहायता कर्मी मारे गए: संयुक्त राष्ट्र
जिनेवा। सूडान में सेना और अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के बीच संघर्ष जारी है। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय समन्वयक ने बताया है कि ताजा हमले में 18 सहायता कर्मी मारे गए हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने उपलब्ध कराए गए आंकड़ों का हवाला देकर कहा कि दो दर्जन से ज्यादा मानवीय कर्मियों को हिरासत में लिया गया है, और कुछ का पता नहीं चल पाया है। कम से कम 50 गोदामों को लूट लिया गया, 82 कार्यालयों में तोड़फोड़ हुई और 200 से अधिक वाहन चोरी हो गए। उन्होंने कहा, मानवतावादी समन्वयक ने इन हमलों की कड़ी निंदा की, जो जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सहायता पहुंचाने के हमारे चल रहे प्रयासों के केंद्र पर हमला करते हैं। उन्होंने सूडान में संघर्ष के सभी पक्षों को अंतरराष्ट्रीय मानवतावादी और मानवाधिकार कानून के तहत उनके दायित्वों की याद दिलाई।
इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सूडान में स्वास्थ्य देखभाल पर हमलों की बढ़ती रिपोर्टों की चेतावनी दी है। संघर्ष के कारण देश के 80 प्रतिशत से अधिक अस्पताल सेवा से बाहर हो गए हैं। सूडानी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सूडान में खार्तूम और अन्य क्षेत्रों में सूडानी सेना और अर्धसैनिक आरएसएफ के बीच भीषण लड़ाई चल रही है, जिसके चलते 3,000 से अधिक मौतें और 6,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मंगलवार को हुए ताज़ा हमले में, राजधानी खार्तूम के पश्चिम में ओमडुरमैन शहर के एक पड़ोस में हवाई और तोपखाने हमलों में 16 नागरिक मारे गए।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!