Taapsee Pannu ने मॉडलिंग से की थी कॅरियर की शुरुआत
नईदिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने कॅरियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उसके बाद ‘चश्मे बद्दूर’ फिल्म से हिन्दी सिनेमा में आगाज किया था। बेबी और पिंक से उन्हें सराहना मिली। तापसी का जन्म 1 अगस्त 1988 को एक सिख परिवार में दिल्ली में हुआ था। पढ़ाई तापसी ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई जय माता कौर पब्लिक स्कूल अशोक विहार से की है। उसके बाद गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया। मॉडलिंग में रुझान होने के कारण तापसी ने अपनी जॉब बीच में छोड़कर मॉडलिंग की शुरुआत कर दी। साल 2008 में मॉडलिंग के दौरान तापसी ने पैंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस और सफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन का ताज जीता। फिल्मी करियर तापसी ने अपने फिल्मी करियर की शुरआत साल 2010 में तेलगु फिल्म राघवेन्द्र राव निर्देशित फिल्म झूमंडी नादम से की थी। तापसी की दूसरी फिल्म तमिल डेब्यू थी, आदुकलम इस फिल्म में उनके अपोजिट धनुष नजर आये थे। फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी। इस फिल्म ने नेशनल फिल्म अवार्ड्स में 6 नेशनल अवार्ड अपने नाम किये थे।
तापसी ने अपना साल 2013 में बॉलीवुड डेब्यू फिल्म चश्मेबद्दूर से किया था। हालंकि इस फिल में वह कॉलेज बबली गर्ल के किरदार में नजर आई थी। वंही दूसरी बॉलीवुड फिल्म में तापसी एक बहुत तेज तर्रार आईबी के एजेंट में रूप में नजर आयी। तापसी ने अब तक की नाम शबाना, बेब, पिंक, चश्मे बद्दूर और द रनिंग शादी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। आने वाली फिल्मेतापसी की आने वाली फिल्मों में एक तमिल फिल्म ‘कान’ शामिल हैं, वहीं उनकी दूसरी फिल्म बॉलीवुड फिल्म ‘आगरा का डबरा’ है, जिसमे वह आयुष्मान खुराना के अपोजिट नजर आएंगी। इसके अलावा तापसी जुड़वा 2 में भी नजर आएंगी। मालूम हो कि तापसी पन्नू आज भारतीय मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री हैं, आज वो किसी परिचय की मोहताज नहीं। तापसी ने तेलुगू, तमिल, मलयालम और हिन्दी फिल्मों में काम किया है। फिल्मों से पहले तापसी पन्नू सॉफ्टवेयर पेशेवर के रूप में काम करती थी। मॉडलिंग करियर के समय उन्होंने विज्ञापनों में भी काम किया है। इसके लिए तापसी को 2008 में पैंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस और साफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन के रूप में खिताब जीते हैं। मॉडलिंग के साथ एक संक्षिप्त कार्यकाल के बाद, तापसी राघवेंद्र राव द्वारा निर्देशित 2010 में बनी तेलुगू फिल्म झुम्माण्डि नादां के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!