Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
‎Finance Minister  ने कहा- 4 जून के बाद शेयर बाजार में आएगी तेजी

‎Finance Minister ने कहा- 4 जून के बाद शेयर बाजार में आएगी तेजी

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि 4 जून को बीजेपी के लिए एक अच्छा परिणाम आएगा, ‎जिससे शेयर बाजार वास्तव में ऊपर जा सकता है। वित्त मंत्री ने एक साक्षात्कार में यह बात कही। वित्त मंत्री ने एसएंडपी ग्लोबल द्वारा भारत के लिए रेटिंग को स्टेबल से पॉजिटिव किए जाने से जुड़े सवाल के जवाब में अपनी राय दी। बकौल वित्त मंत्री बेशक यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश और अर्थव्यवस्था के लिए एक अच्छा शगुन है। यह पूछे जाने पर कि अगर भाजपा आम चुनाव जीतती है तो क्या 4 जून को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिलेगी, वित्त मंत्री ने कहा कि भाजपा के लिए अच्छा परिणाम आ रहा है।

वित्त मंत्री ने साक्षात्कार में कहा ‎कि यह स्थिरता का संकेत देगा और इसका मतलब शेयर बाजार के लिए अच्छा संदेश होगा। यह एक ठोस तेजी का बाजार होगा। वैश्विक स्तर पर अस्थिरता एक बहुत बड़ा मुद्दा है, इसलिए यदि बाज़ार इन कारकों को देखें और फिर प्रदर्शन करें, तो घरेलू बाज़ार बाहर की अनिश्चितता के बिल्कुल विपरीत चलेगा। उन्होंने कहा, इसलिए निश्चित रूप से, भारतीय शेयर बाजारों के पास जश्न मनाने के लिए बहुत कुछ ह और वे पिछले छह से आठ महीनों से दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाजार का अपना दिमाग भी है और वह नहीं चाहता कि एक अस्थिर सरकार सत्ता में आए। उन्होंने कहा कि बाजार अस्थिरता नहीं चाहते, जो कि एक गठबंधन वाली सरकार में होती ही है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!