Haryana में 38 साल के शराब कारोबारी की गोली मरकर हत्या
नई दिल्ली। हरियाणा में एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना हरियाणा के मुरथल में स्थित गुलशन ढाबा के सामने हुई। व्यवसायी ढाबे की पार्किंग में अपनी एसयूवी में सो रहा था। इसी बीच अज्ञात लोगों ने उसे वाहन से बाहर खींच लिया और गोली मार दी। हमलावरों ने उसे कई गोलियां मारीं जिससे व्यवसायी की मौत हो गई। कुछ सप्ताह पहले झज्जर में इसी तरह की वारदात हुई थी। वहां इंडियन नेशनल लोकदल के एक नेता की एसयूवी पर अज्ञात बंदूकधारियों ने घात लगाकर हमला किया था। हमलावरों ने कार में बैठे नेता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मुरथल में हुए हमले में मृत कारोबारी की पहचान गोहाना के सरगथल गांव के शराब कारोबारी सुंदर मलिक के रूप में हुई है। वह 38 वर्ष के थे। घटनास्थल के सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि नारंगी रंग की हुडी और पैंट पहने व्यापारी एसयूवी से लड़खड़ाकर बाहर निकलता है और दोनों हमलावर उस पर लगातार गोलीबारी करते रहते हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि भागने की कोशिश करते हुए व्यापारी झपटता है और एक हमलावर को खींचकर जमीन पर गिरा देता है, जबकि दूसरा शूटर उस पर गोलियां बरसाता रहता है। वीडियो में दिखाया गया है कि हमलावर व्यापारी की पकड़ से छूट जाता है और दूसरा शूटर उस पर तब तक गोलियां बरसाता रहता है जब तक कि वह व्यक्ति निढाल नहीं हो जाता। इस घटना के बाद ढाबा मालिक ने पुलिस को घटना की सूचना देकर बुलाया। पुलिस ने बताया कि करीब 35 राउंड गोलियां चलाई गईं। पुलिस की आठ टीमें गठित की गई हैं जो आरोपियों की तलाश कर रही हैं।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!