Bigg Boss में आने वाला है नया मोड़, पहली बार पांच लोग होंगे शो से बाहर
मुम्बई। बिग बॉस सीजन 17 में अब अचानक नया मोड़ आने वाला है। यह शो धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि शो से अकस्मात ही पांच लोगों को बाहर किया जाएगा। कलर्स के इस विवादित शो को ऑनएयर हुए एक महीना पहले ही बीत चुका है। शो में जहां कंटेस्टेंट लड़ाई-झगड़े करके और एड़ी से चोटी का दम लगाकर दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश में लगे हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस भी गेम में एक के बाद एक ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं। बीते एक एपिसोड में ही बिग बॉस ने दिल के मकान से अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को अलग कर दिया। जिसके बाद दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। हालांकि, अब एक बार फिर से बिग बॉस शो में एक और नया ट्विस्ट लाने जा रहे हैं। इस बार घर से पांच लोग आउट हो सकते हैं और शो में एक बड़ा बदलाव आ सकता है। बिग बॉस के इस सीजन में शुरुआत से ही दर्शकों को कंटेस्टेंट के बीच झगड़ा देखने को मिल रहा है।
हालांकि, लगातार लड़ाई-झगड़ों के बावजूद दर्शक खुद को इस शो से कनेक्ट करने में असमर्थ हो रहे हैं। इस शो के सीजन की टीआरपी काफी कम है। बिग बॉस की अपडेट देने वाले एक पेज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है कि फिलहाल मेकर्स को कोई कंटेंट नहीं मिल रहा है, जिसकी वजह से अगले वीक बिग बॉस में एक बहुत ही बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल सकता है। इस शो से एक साथ पांच कंटेस्टेंट अगले हफ्ते घर से बेघर हो सकते हैं। हालांकि, अगले हफ्ते ऐसा होता है या नहीं, ये तो एपिसोड के ऑनएयर होने के बाद ही पता चलेगा। रिपोर्ट में आगे ये भी दावा किया गया कि बिग बॉस सीजन 17 में पांच कंटेस्टेंट को एविक्ट करने के बाद बिग बॉस घर में कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्रीज भी ला सकते हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!