इधर हमला उधर शांति की वार्ता: तुर्की में ट्रंप, Zelensky और पुतिन निकालेंगे शांति का रास्ता
मॉस्को। लंबे समय से रूस और यूक्रेन के बीच जंग चल रही है। दोनो ही देश लगातार एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं। यहां अमेरिका की एक नहीं चल रही है और न ही उसे चौधरी बनने का खुला मौका दिया गया है। फिर भी शांति वार्ता के लिए 15 मई को तुर्की के इस्तांबुल में बैठक करेंगे। नतीजे क्या होंगे कोई नहीं जानता। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई कि व्लादिमीर पुतिन और जेलेंस्की 15 मई को तुर्की के इस्तांबुल में शांति वार्ता के लिए मिलेंगे। उनका मानना है कि इस मीटिंग से अच्छे नतीजे सामने आ सकते हैं। ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मुझे लगता है कि गुरुवार को तुर्की में रूस और यूक्रेन के बीच होने वाली मीटिंग के अच्छए परिणाम मिल सकते हैं। ट्रंप ने यह भी कहा, मुझे लगता है कि दोनों देशों के नेता वहां होंगे। मैं भी वहां जाने की सोच रहा था, लेकिन गुरुवार को मेरी कई दूसरी मीटिंग भी है। हालांकि उन्होंने संभावना जताई है कि इस मीटिंग में शामिल होने के लिए वह तुरकी जा सकते हैं।यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि वह इस्तांबुल जाएंगे और रूसी राष्ट्रपति पुतिन को वहां मिलने की चुनौती दी। रूसी विदेश मंत्रालय ने इस बात का कोई संकेत नहीं दिया है कि पुतिन इस प्रस्ताव को स्वीकार करेंगे या नहीं। उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच गुरुवार की बैठक बहुत अहम है। मैंने इसके लिए बहुत जोर दिया। मुझे लगता है कि इसके अच्छे परिणाम होंगे।
जेलेंस्की ने ट्रंप के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि वह ट्रंप के तुर्की में बैठक में शामिल होने के विचार का समर्थन करते हैं। यूक्रेन की वायुसेना ने सोमवार को कहा कि रूस ने रात के हमलों में यूक्रेन पर 100 से ज्यादा शाहेद और डिकॉय ड्रोन लॉन्च किए। रूस का यह हमला तब हुआ है जब क्रेमलिन ने 30 दिन के युद्धविराम को प्रभावी रूप से खारिज कर दिया। यूक्रेन के सैन्य जनरल स्टाफ ने कहा कि सोमवार रात 10 बजे तक, जब युद्धविराम लागू हो सकता था, तब से आधी रात से रूसी सेनाओं के साथ 133 झड़प हो चुकी थीं। यूक्रेनी और पोलैंड के अधिकारियों ने कहा कि पोलिश प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को मुख्य बॉर्डर क्रॉसिंग में से एक को फिर से अवरुद्ध कर दिया। यह 2023 के विरोध प्रदर्शनों की याद दिलाता है, जब पोलैंड ने यूक्रेनी कृषि आयात और परिवहन कंपनियों से अनुचित कॉम्पटिशन का दावा किया था। मूल विरोध तब शुरू हुए थे।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!