Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
Bike से भिड़ी बस में लगी आग, 22 की मौत, कई घायल, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

Bike से भिड़ी बस में लगी आग, 22 की मौत, कई घायल, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले के चिन्ना टेकुरु गांव में शुक्रवार तड़के नेशनल हाईवे 44 पर एक भीषण हादसे में कम से कम 22 लोगों के जिंदा जलने की खबर है। यह संख्या और बढ़ सकती है। कावेरी ट्रैवल्स की एक प्राइवेट बस, जो हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी, एक मोटरसाइकिल से टकरा गई, जिसके बाद बस में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मिनटों में बस आग की लपटों में घिर गई। बस में 44 यात्री सवार थे, जिनमें से 12 किसी तरह बाहर निकल पाए, जबकि शेष आग में फंस गए। हादसे का विवरण घटना सुबह करीब 3:30 बजे कुर्नूल शहर के बाहरी इलाके में हुई। पुलिस के अनुसार, मोटरसाइकिल बस के नीचे फंस गई और फ्यूल टैंक से टकराने से धमाका हुआ, जिससे आग तेजी से फैली। उस समय अधिकांश यात्री सो रहे थे। कुछ यात्रियों ने आग देखकर खिड़कियां तोड़कर बाहर कूदने की कोशिश की, लेकिन कई लोग आग की चपेट में आ गए। चश्मदीदों ने बताया कि बस के पूरी तरह जलने से पहले चीखें सुनाई दीं। स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और फायर ब्रिगेड के आने से पहले घायलों को बचाने का प्रयास किया।

बचाव और राहत कार्य दमकल और बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया, लेकिन मृतकों की आधिकारिक संख्या अभी तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है, जिसमें प्रारंभिक तौर पर फ्यूल टैंक टकराव को आग का कारण माना जा रहा है। मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर गहरा दुख जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने प्रशासन को घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता देने और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए। पिछला हादसा हाल ही में 14 अक्टूबर को राजस्थान के जैसलमेर-जोधपुर मार्ग पर एक बस में आग लगने से 22 लोगों की मौत हुई थी। उस हादसे में एसी यूनिट में शॉर्ट सर्किट और गैस रिसाव को कारण बताया गया था। यह त्रासदी सड़क सुरक्षा और निजी बसों की रखरखाव व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!