Dark Mode
  • Thursday, 25 December 2025
फिल्म Vida Muyarchi के एक्टर अजित कुमार का पोस्टर जारी, फैंस की बढ़ी उत्सुकता

फिल्म Vida Muyarchi के एक्टर अजित कुमार का पोस्टर जारी, फैंस की बढ़ी उत्सुकता

मुंबई। तमिल फिल्मों के सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म विदा मुयार्ची घोषणा के बाद से ही चर्चा में आ गई है। मेकर्स ने फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है। मेकर्स ने फिल्म की पहली झलक फिल्म प्रेमियों के सामने पेश की, जिसमें अजित बेहद स्टाइलिश लुक में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म के निर्माताओं ने अजित कुमार का पहला पोस्टर जारी करते हुए लिखा, ‘विदा मुयार्ची का बहुप्रतीक्षित फर्स्ट लुक पेश कर रहे हैं। एक मनोरंजक कहानी के लिए तैयार हो जाइए, जहां दृढ़ता और धैर्य है।’ पोस्टर में अजित अजरबैजान के एक सुनसान जगह पर खड़े नजर आ रहे हैं। ब्लैक आउटफिट और ब्लैक गॉगल्स में अजित स्मार्ट दिख रहे हैं। इस लुक ने फैंस की उत्सुकता को चरम पर पहुंचा दिया है। हालांकि प्रशंसकों को उम्मीद थी कि निर्माता फर्स्ट-लुक पोस्टर के साथ रिलीज की तारीख का भी ऐलान करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिससे इसकी रिलीज होने की योजना गुप्त है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग अंतिम चरण में है।

टीम के करीबी सूत्रों ने बताया कि निर्माता जुलाई 2024 तक शूटिंग खत्म करने की योजना बना रहे हैं। फिल्म की शूटिंग फिलहाल अजरबैजान में हो रही है और जल्द ही इसका अगला शेड्यूल भारत में शेड्यूल किया जाएगा। विदा मुयार्ची का करीब 80 फीसदी निर्माण हो चुका है। निर्माता इसे दीपावली पर रिलीज़ करने की योजना बना रहे हैं। विदा मुयार्ची को मगिज़ थिरुमेनी ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म में अजित मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा त्रिशा कृष्णन, अर्जुन सरजा, रेजिना कैसांद्रा और आरव भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। अनिरुद्ध रविचंदर ने फिल्म के लिए गाने और मूल स्कोर तैयार किया है, जबकि नीरव शाह सिनेमैटोग्राफर हैं। फिल्म को प्रतिष्ठित बैनर लाइका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित किया गया है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!