Dark Mode
  • Wednesday, 24 December 2025
Shahrukh, अक्षय की फिल्में पुन: होगी प्रदर्शित

Shahrukh, अक्षय की फिल्में पुन: होगी प्रदर्शित

मुंबई। बालीवुड की सुपरहिट फिल्म बाजीगर और अक्षय कुमार फिल्म मैं खिलाड़ी तू खिलाड़ी व खिलाड़ी रेट्रो फिल्म फेस्टिवल में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी। शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बाजीगर को लेकर अपडेट शेयर की है। शाहरुख ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “उस समय का फ्लैशबैक जब सिल्वर स्क्रीन पर इस फिल्म का जादू सब पर छाया था। बॉलीवुड क्लासिक बाजीगर के साथ हमारे रेट्रो फिल्म फेस्टिवल में उन पलों को फिर से जीने के लिए इनवाइट कर रहा हूं। मैं इन पुरानी यादों की यात्रा में आपके साथ शामिल होने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। आइए एक साथ मिलकर बॉलीवुड रेट्रो फिल्म फेस्टिवल का जश्न मनाएं!” रेट्रो फिल्म फेस्टिवल 22 से 28 मार्च तक चलेगा। इस दौरान देश के करीब 25 सिनेपॉलिस थिएटर्स में बाजीगर, खिलाड़ी और मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी को री रिलीज किया जा रहा है। इनकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।

बता दें कि शाहरुख खान, शिल्पा शेट्टी और काजोल स्टारर बाजीगर साल 1993 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है। यह आए दिन टीवी पर किसी न किसी चैनल पर आती रहती है और लोग इसका पूरा मजा लेते हैं। अब्बास मस्तान के डायरेक्शन में बनी इस रोमांटिक थ्रिलर के डायलॉग, गाने और शाहरुख की एक्टिंग ने कमाल कर दिया था। यह मूवी एक कल्ट क्लासिक बन चुकी है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!