Dark Mode
  • Monday, 26 January 2026
Suryakumar Yadav ने तोड़ डाला युवराज सिंह का रिकॉर्ड

Suryakumar Yadav ने तोड़ डाला युवराज सिंह का रिकॉर्ड

टी20 में एक ओवर में सबसे ज्यादा बार 20 प्लस रन

नई दिल्ली। लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में जोरदार वापसी करते हुए न सिर्फ टीम इंडिया को जीत दिलाई, बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ 209 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यकुमार ने 37 गेंदों में नाबाद 82 रन की विस्फोटक पारी खेली और भारत को सात विकेट से शानदार जीत दिलाई। उनकी इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। अक्टूबर 2024 के बाद यह सूर्यकुमार की 24 पारियों में पहली अर्धशतकीय पारी रही, जिसने उनके आत्मविश्वास और लय में लौटने के संकेत दे दिए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले कप्तान का इस तरह फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिए बेहद सकारात्मक माना जा रहा है। रनचेज के दौरान सूर्यकुमार पूरी तरह आक्रामक नजर आए और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा।

खासतौर पर जैक फाउल्केस के नौवें ओवर में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का असली रंग दिखाया। इस ओवर में सूर्यकुमार ने 24 रन बटोरे, जिसमें शुरुआती चार गेंदों पर चौके, पांचवीं पर छक्का, आखिरी गेंद पर दो रन और एक वाइड शामिल रही। इसी ओवर ने मुकाबले को पूरी तरह भारत के पक्ष में झुका दिया। इस पारी के साथ सूर्यकुमार यादव ने पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। सूर्यकुमार अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से एक ओवर में 20 या उससे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक पांच बार यह उपलब्धि हासिल की है, जबकि युवराज सिंह ने चार बार ऐसा किया था। इस सूची में शीर्ष स्थान पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने छह बार एक ओवर में 20 से ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित शर्मा अब टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!