फिल्म 'Haal' की 25 अक्टूबर को कोर्ट में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग
मुंबई। अपकमिंग फिल्म ‘हाल’ इन दिनों सेंसरशिप विवाद में उलझी हुई है। मलयालम सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता शेन निगम की इस फिल्म से जुड़े कुछ दृश्यों पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की आपत्तियों के बाद अब यह मामला केरल उच्च न्यायालय में पहुंच गया है। कोर्ट ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग 25 अक्टूबर निर्धारित की है, जिसके बाद न्यायालय यह तय करेगा कि सेंसर बोर्ड की आपत्तियां वाजिब हैं या नहीं। न्यायमूर्ति वी.जी. अरुण की अध्यक्षता में यह विशेष स्क्रीनिंग कोच्चि के कक्कनाड स्थित पदमुगल कलर प्लैनेट स्टूडियो में आयोजित की जाएगी। इसमें याचिकाकर्ता, फिल्म निर्माता, सेंसर बोर्ड के प्रतिनिधि और दोनों पक्षों के वकील मौजूद रहेंगे। जज ने कहा था कि वह खुद फिल्म देखकर यह निर्णय लेंगे कि किन दृश्यों पर सेंसर बोर्ड की रोक उचित है। फिल्म देखने के बाद 30 अक्टूबर को इस मामले की अगली सुनवाई होगी। विवाद की शुरुआत तब हुई जब सेंसर बोर्ड ने फिल्म निर्माताओं को ‘बीफ बिरयानी’ और ‘सलामी’ से जुड़े संवाद वाले एक दृश्य को हटाने का निर्देश दिया। सेंसर बोर्ड की ओर से कहा गया था कि इन डायलॉग्स से धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं।
बोर्ड ने विशेष रूप से ‘ध्वज प्रणाम, टीम सतर्क है’ वाले संवाद और ‘बिरयानी’ खाने के सीन पर आपत्ति जताई थी। फिल्म के निर्माताओं ने इन कट्स को अनुचित बताते हुए कहा कि इन दृश्यों को हटाने से कहानी का प्रवाह और भावनात्मक प्रभाव प्रभावित होगा। निर्देशक वीर द्वारा निर्देशित ‘हाल’ को जेवीजे प्रोडक्शन्स ने प्रोड्यूस किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह शेन निगम के करियर की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म है। फिल्म में उनके साथ साक्षी वैद्य मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जबकि अन्य प्रमुख कलाकारों में जॉनी एंटनी, विनीत कुमार, के. मधुपाल, संगीता माधवन नायर, जॉय मैथ्यू, निशांत सागर और सुरेश कृष्णा शामिल हैं। फिल्म को पैन इंडिया स्तर पर मलयालम, हिंदी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज करने की योजना थी। इसमें बॉलीवुड गायक अंकित तिवारी ने एक गाना गाया है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!