Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
Afghanistan में फिर लगे भूकंप के झटके, दहशत में आए लोग

Afghanistan में फिर लगे भूकंप के झटके, दहशत में आए लोग

काबुल। अफगानिस्तान में भूकंप से तबाही के बाद एक बार फिर धरती हिलने से स्थानीय लोग दहशत में आ गए हैं। अफगानिस्तान में पिछले एक हफ्ते से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इस कारण लोगों में दहशत का माहौल है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में 1 सितंबर से अब तक कई बार धरती कांप चुकी है। छह दिनों के भीतर दो बार 6 से अधिक तीव्रता वाले भूकंप के झटके आ चुके हैं, जिन्होंने भारी तबाही मचाई है और जान-माल का खासा नुकसान हुआ है।

इसके अलावा 4 से 5 की तीव्रता वाले दर्जनों भूकंप के झटके लोगों की बेचैनी बढ़ा रहे हैं। हाल ही में आए अफगानिस्तान में भूकंप के झटके पाकिस्तान और भारत के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए हैं। इससे इन देशों में भी लोगों के बीच डर और अनिश्चितता का माहौल है। विशेषज्ञों के अनुसार, अफगानिस्तान भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील क्षेत्र है। यह इलाका यूरेशियन और भारतीय टेक्टोनिक प्लेटों के मिलन बिंदु पर स्थित है। जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं या खिसकती हैं तो भारी मात्रा में ऊर्जा निकलती है और धरती कांप उठती है। हाल के दिनों में इस क्षेत्र में प्लेटों की हलचल तेज हुई है, जिसके कारण लगातार झटके दर्ज हो रहे हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!