Dark Mode
  • Saturday, 25 October 2025
Neymar को ‎मिला Saudi प्रो लीग के ‎लिए 8.16 अरब रुपए का ऑफर

Neymar को ‎मिला Saudi प्रो लीग के ‎लिए 8.16 अरब रुपए का ऑफर

रियाद। ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी नेमार को सऊदी प्रो लीग के ‎लिए 8.16 अरब रुपये का ऑफर ‎मिला है। बता दें ‎कि सऊदी अरब की घरेलू फुटबॉल फ्रेंचाइजी अल हिलाल ने पेरिस सेंट-जर्मेन के साथ कथित तौर पर 90 मिलियन यूरो (8.16 अरब रुपए या लगभग 100 मिलियन डॉलर) के हस्तांतरण शुल्क पर सहमति दे ही है। जानकारी के अनुसार अल हिलाल की इस बड़ी रकम पर सहमति जताने के बाद नेमार का सऊदी प्रो लीग में जाना लगभग तय माना जा रहा है।

यह शुल्क तेल-समृद्ध देश द्वारा समर्थित लीग के लिए उच्च-स्तरीय फुटबॉल प्रतिभाओं पर खर्च करने का एक रिकॉर्ड होगा। बता दें ‎कि अल हिलाल आखिरकार रियाद में अपने शहर की प्रतिद्वंद्वी टीम अल नासर से बराबरी करने के लिए इस करार पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है। हालां‎कि अल नासर ने जनवरी में क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लुभाया था। नेमार को कथित तौर पर 2 साल के अनुबंध की पेशकश की गई है। इस दौरान 31 साल के इस खिलाड़ी को लगभग 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर का वार्षिक वेतन मिलने की उम्मीद है। यह 38 वर्षीय रोनाल्डो के कथित वेतन का लगभग आधा माना जा रहा है। ।

Tags

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!